BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 12 अक्तूबर, 2006 को 20:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कुँअर बेचैन के कुछ दोहे

दोहे

पानी ने मानी नहीं, कभी द्वैत की बात
कभी न आरी से कटा, काटो तुम दिन रात.

*

बोलो फिर कैसे कटे, यह जीवन की रात
सुना रहा है हर कोई, बस मुर्दों की बात.

*

स्वस्थ समर्थन है कठिन, खंडन है आसान
बनने में सदियाँ लगें, गिरने में पल जान.

*

राजनीति बंदूक है, कविता एक सितार
ठाँय-ठाँय है इस तरफ, उधर मधुर झंकार.

*

सात गगन, ये सात स्वर, सप्त वचन, नवरंग
बंध जाएँ तो प्रेम है, अलग रहें तो जंग.

*

प्रतिभा का लक्षण यही, पद चाहे ना मोल.
सबके मन में नाचती, बिना बजाए ढोल.

*

राजनीति ये खेलती, कैसे-कैसे खेल
सदा प्रेम पर तानती, नफ़रत-भरी गुलेल.

*

सर पर जलती आग है, पैरों में भी आग
नफ़रत के इस नर्क से, भाग सके तो भाग.

*

निंदा का काला धुआँ अंधर देय बनाय
और प्रशंसा, ज्योति का, सुंदर सरल उपाय.

*

जहाँ त्याग का त्याग है, वहाँ लोभ ही लोभ
और लोभ का मन जहाँ, वहाँ क्षोभ ही क्षोभ.

*
प्रेम खिला इक फूल है, खुशबू बाँटे जाय
प्रेम एक जलता दिया, सदा ज्योति बिखराय.

*

जहाँ काम है, लोभ है, और मोह की मार
वहाँ भला कैसे रहे, निर्मल पावन प्यार.

*

प्रेम और प्रिय प्रार्थना, एक भाव दो रूप.
भेद-भाव इनमें नहीं, दोनों भाव अनूप.

*

तन का सुख ज्यों धूप में, इक छतरी की छाँव
किंतु आत्म-आनंद है, नित हरियाला गाँव.

*

योग और शुभ ध्यान के, लेकर ये दो पाँव.
बिना चले चलते रहो, मिल जाएगा गाँव.

*

वर्तमान तो ब्रह्म है, आगत माया-रूप.
इक तो सर पर छाँव है, दूजा सर पर धूप.

*

पथ के पत्थर से ‘कुँअर’, यह ही एक बचाव.
उन्हें बनाकर मील का, पत्थर रखते जाव.

******************************************

इससे जुड़ी ख़बरें
असद ज़ैदी की तीन कविताएँ
06 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका
जया जादवानी की दो कविताएँ
28 सितंबर, 2006 | पत्रिका
कीर्ति चौधरी की तीन कविताएँ
22 सितंबर, 2006 | पत्रिका
अरुण कमल की तीन कविताएँ
14 सितंबर, 2006 | पत्रिका
त्रिलोचन की दो कविताएँ
07 सितंबर, 2006 | पत्रिका
सम्बलपुर एक्सप्रेस
28 सितंबर, 2006 | पत्रिका
नींद में सपना, सपने में घर
15 सितंबर, 2006 | पत्रिका
कायांतरण
08 सितंबर, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>