BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 01 फ़रवरी, 2007 को 23:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जयकृष्ण राय तुषार के गीत
एक

नए साल की उफ!
कितनी तस्वीर घिनौनी है
वही सभी शतरंज खिलाड़ी
वही पियादे हैं
यहाँ हलफनामों में भी
सब झूठे वादे हैं
अपनी मूरत से मुखिया की
मूरत बौनी है

गेहूँ की बाली पर बैठा
सुआ अकेला है
कहा सुनी की मुद्राएं हैं
दिन सौतेला है
फिर अफवाहों से ही
अपनी आँखमिचौनी है

आँगन में बँटकर
तुलसी का बिरवा मुरझाया
मझली भाभी का दरपन सा
चेहरा धुँधलाया
मछली सी आँखों में
टूटी एक बरौनी है

*****

दो

कोई गीत लिखा मौसम ने
आज तुम्हारे नाम

हरे-भरे खेतों में सरसों के
लहराते फूल
बहके-बहके पाँव हवा के
कदम-कदम पे भूल
कई दिनों के बाद चीरकर
कोहरा निकला घाम

अरसे बाद गाँव से आई
चिट्ठी खोल रहा
बनकर होंठ गुलाबी
हर इक अक्षर बोल रहा
बहुत दिनों के बाद आज

हम फिर होंगे बदनाम
सुधियों के जकड़े-अनजकड़े
बंधन टूट रहे
हलद पुते हाथों से
पीले कंगन छूट रहे
तेरी आहट से उदासियाँ
हुईं आज नीलाम

*****

तीन

मन ही मन खामोश
कबूतर कुछ बतियाता है
बंद लिफाफे लेकर
अब डाकिया न आता है

क्या इस युग में हम
इतने निष्ठुर हो जाएंगे
अंतरंग बातें यंत्रों से
हम बतियाएंगे
कोई बनकर अतिथि नहीं
अब आता जाता है

सांझ ढले माँ के चौके
अब धुआँ नहीं होता
गागर में सागर क्या
पनघट कुआँ नहीं होता
कोई बच्चा अब न
तितलियों को दौड़ाता है

चाँद-सितारों की छाया में
सोना कहाँ गया
फूलों की घाटी में
मन का खोना कहाँ गया
अब न सगुन के समय
कोई भंवरा मँडराता है.

***********************
जयकृष्ण राय तुषार
63-जी, बेली कॉलोनी
स्टैनली रोड, इलाहाबाद

विष्णु नागर
सुपरिचित कवि विष्णु नागर की चार कविताएँ.
भगवत रावत
इस अंक में भगवत रावत की कुछ कविताएँ.
यश मालवीय के गीत
बीबीसी हिंदी पत्रिका में इस बार यश मालवीय के दो नवगीत.
इससे जुड़ी ख़बरें
जयकृष्ण राय तुषार के गीत
01 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका
पंकज पराशर की कविताएँ
19 जनवरी, 2007 | पत्रिका
बालस्वरूप राही की गज़लें
10 नवंबर, 2006 | पत्रिका
ज्ञानेंद्रपति की कविताएँ
16 नवंबर, 2006 | पत्रिका
विष्णु नागर की कविताएँ
23 नवंबर, 2006 | पत्रिका
नरेश शांडिल्य के दोहे
01 दिसंबर, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>