|
शहंशाह अमिताभ हैं 'सुपर भगवान' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन पर कई किताबें लिखी गई हैं. इसी कड़ी में पिछले दिनों लंदन में ब्रितानी लेखिका जेसिका हाइंस की पहली पुस्तक 'लुकिंग फ़ॉर द बिग बी' का विमोचन हुआ. ये किताब अमिताभ बच्चन की अनाधिकृत आत्मकथा है. लंदन के वेस्टएंड रेस्तरां सितारे में इस किताब का विमोचन किया गया. पुस्तक का प्रकाशन किया है ब्लूम्सबरी ने किया है. इस पुस्तक में जेसिका हाइंस ने बॉलीवुड के साथ-साथ अपने और सदी के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ अनोखे रिश्ते का खाका खींचा है. तुलना एक बार तो अमिताभ बच्चन ने यहाँ तक कह दिया था- जेसिका, आप मुझे सात साल से जानती हैं. मेरी ज़िंदगी सात बार बदली है. आप कभी इस किताब को पूरा नहीं कर पाएँगी.
इस पुस्तक में जेसिका ने इसका ब्यौरा दिया है कि अमिताभ बच्चन कैसे इस फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं, उनका रवैया क्या है और बॉलीवुड में उनपर कितना दाँव है. किताब में एक जगह जेसिका ने लिखा है- भारत जैसे देश में जहाँ फ़िल्म स्टार भगवान की तरह पूजे जाते हैं, अमिताभ बच्चन 'सुपर भगवान' हैं. जेसिका हाइंस ने अमिताभ बच्चन की तुलना हॉलीवुड स्टार क्लिंट ईस्टवुड, अल पचीनो और जॉन ट्रॉवोल्टा जैसे अभिनेताओं से की है. सितारे रेस्तरां में हुए कार्यक्रम में प्रकाशक ब्लूम्सबरी के प्रतिनिधि ने जेसिका हाइंस की इस किताब के विमोचन के मौक़े पर अमिताभ बच्चन का शुभकामना संदेश भी पढ़कर सुनाया. | इससे जुड़ी ख़बरें चर्चित फ़िल्मी हस्तियों को नोटिस03 मार्च, 2007 | पत्रिका 'शहंशाह' और 'बादशाह' के बीच वाकयुद्ध05 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका विंध्याचल में बच्चन परिवार ने की पूजा 27 जनवरी, 2007 | पत्रिका बिग बी को फ़्रांसीसी नागरिक सम्मान27 जनवरी, 2007 | पत्रिका शाहरूख़ ने शुरू किया करोड़पति बनाना22 जनवरी, 2007 | पत्रिका अब रुपहले पर्दे पर आएगा महाभारत09 दिसंबर, 2006 | पत्रिका 'बेटी के लिए बाबुल ने गाया ख़ास गीत'04 दिसंबर, 2006 | पत्रिका बिग बी को एक और उपाधि04 नवंबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||