|
शिल्पा के लिए आर या पार का दिन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ब्रितानी टीवी शो 'बिग ब्रदर' में शामिल हुई हैं और लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. इस शो में उनके साथ इंग्लैंड और अमरीका की ग्यारह नामी-गिरामी हस्तियाँ भाग ले रही हैं. शिल्पा को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए टीवी कार्यक्रम निर्माताओं ने मोटी रक़म दी है. कार्यक्रम में भाग लेने वालों माइकल जैक्सन के भाई जर्मीन जैक्सन और पॉप गायक इयान वाटकिंस जैसी हस्तियाँ शामिल हैं. 'बिग ब्रदर' में शिल्पा के दिन-रात कैसे बीते, यहाँ पढ़िए. -- **************************************************** 25वाँ दिन, 27 जनवरी शिल्पा शेट्टी बिग ब्रदर में जीतेंगी या नहीं- इसका फ़ैसला आज हो जाएगा. बिग ब्रदर के घर में हुए विवादों के बाद शिल्पा शेट्टी को प्रतियोगिता जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है.
ब्रिटेन के सट्टा बाज़ार में भी शिल्पा पर ही लोग दाँव खेल रहे हैं. शनिवार रात बिग ब्रदर के घर में बाक़ी बच गए प्रतियोगिता की आख़िरी रात थी. सब प्रतियोगी ये महसूस कर रहे थे कि ये साथ-साथ उनकी आख़िरी रात है. सभी एक-दूसरे से काफ़ी मधुर होने की कोशिश कर रहे थे. माहौल शांत था. लेकिन कौन जीतेगा- इसका दबाव भी सभी के चेहरे पर देखा जा सकता था. रात को डिनर के समय सभी प्रतियोगी जुटे तो बिग ब्रदर के घर में बिताए लम्हों को याद करना नहीं भूले. हाँ, शिल्पा ने किन लम्हों को याद किया- ये तो पता नहीं. रात को इयन और जैक ने तो डेनियल को परेशान करने की ठान ली. जब डेनियल रात में डायरी रूम में बिग ब्रदर से अपने प्यारे दोस्तों का गुणगान कर रही थी, ठीक उसी समय उनके प्यारे दोस्ती उनकी मिट्टी पलीद करने की तैयारी में जुटे थे. उनके बिस्तर पर चिकन की हड्डियों के साथ-साथ आलू, सेव और ना जाने क्या-क्या रख दिया. डायरी रूम से जब डेनियल लौटीं और अपने बिस्तर में घुसीं, तो उनकी प्रतिक्रिया देखने लायक थी. ख़ैर इस खेल में भी घरवालों का मूड अच्छा था. जर्मीन भी हँस रहे थे और जैक-इयन का तो कहना ही क्या. लेकिन रात से पहले सभी यही सोच रहे थे कि जीत का सेहरा किसके सिर बँधेगा. **************************************************** 24वाँ दिन, 26 जनवरी शिल्पा शेट्टी फिर बच गईं. बिग ब्रदर के घर से इस शुक्रवार को बाहर हुईं क्लियो और जो. वही जो, जिन्होंने जेड के साथ मिलकर शिल्पा शेट्टी की ऐसी-तैसी की थी.
इसके साथ ही शिल्पा बिग ब्रदर के आख़िरी पड़ाव में पहुँच गई हैं. रविवार को बिग ब्रदर का फ़ाइनल है और अब वोट मांगे जा रहे हैं उनके लिए जिन्हें आप जिताना चाहते हैं. शुक्रवार को बिग ब्रदर के घर से पाँच लोग नामांकित हुए थे. जिनमें शिल्पा भी थीं. लेकिन लगता है विवाद के बाद शिल्पा की लोकप्रियता का ग्राफ़ और बढ़ता जा रहा है. बिग ब्रदर के घर में शिल्पा ख़ुश हैं. हँस रही हैं, बोल रही हैं और अब उन्हें भला-बुरा कहने वाला भी कोई नहीं. शिल्पा शेट्टी के प्रेम में पागल डर्क बेनेडिक्ट भी बच गए हैं. नामांकित होने के बावजूद उन्होंने अपने शिल्पा प्रेम पर टिप्पणी देनी बंद नहीं की है. वो चाहे बेडरूम हो या फिर गार्डन. शिल्पा के सामने उनके प्रेम में आहें भर रहे डर्क को देखना शिल्पा को रास आ रहा है या नहीं, ये तो शिल्पा ही जानें क्योंकि उन्होंने अपनी भावना ज़ाहिर नहीं की है. हाँ, इयन वॉटकिंस को आई लव यू कहकर उन्होंने ज़रूर दर्शकों को एक नया मसाला दे दिया. बदले में इयन वॉटकिंस ने भी उन्हें आई लव यू कहा और बिग ब्रदर के घर से बाहर निकलने के बाद अपने दोस्तों से मिलवाने की इच्छा भी ज़ाहिर कर दी. और तो और उन्होंने मुंबई जाने का भी वादा कर डाला. डायरी रूम में भी शिल्पा की परिपक्वता दिखी. उन्होंने यह कह कर अपने समर्थन का दायरा और बढ़ा लिया कि वे भारत के साथ-साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश का भी प्रतिनिधित्व कर रही हैं और इसी कारण उन्होंने इस खेल में हिस्सा भी लिया है. अब शिल्पा के समर्थक उन्हें बिग ब्रदर में कहाँ तक ले जाते हैं- ये तो आने वाला समय ही बताएगा. **************************************************** 23 वाँ दिन, 25 जनवरी बिग ब्रदर के घर से इस शुक्रवार दो लोगों को बाहर जाना है. लेकिन लगता है कि शिल्पा को लेकर शुरू हुए विवाद से बिग ब्रदर के प्रोड्यूसर इतने घबराए हुए हैं कि उनसे ग़लतियाँ हो रही हैं.
अब देखिए ना पाँच लोग पब्लिक वोट के लिए चुने गए. इनमें शिल्पा भी हैं. लेकिन बाक़ी के चार को निकालने के लिए वोट मांगे गए जबकि शिल्पा को बचाने के लिए. आख़िर ये अंतर क्यों? ज़ाहिर है इस पर भी बवाल खड़ा होना ही था. हुआ भी. बिग ब्रदर ने माना कि ग़लती हुई है और गुरुवार को आए सभी वोट रद्द कर दिए गए. अब गुरुवार रात से दोबारा वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई है. इस बीच बिग ब्रदर के घर में कुल मिलाकर माहौल सदभाव वाला है. पिछले दिनों क्लियो और डर्क के बीच विवाद बढ़ा था. लेकिन अब क्लियो ने डायरी रूम में डर्क के लिए पनपते सम्मान का ज़िक्र किया और ये भी बताया कि जो के साथ उनका कितना लगाव है. साथ में यह भी स्वीकार किया कि बिग ब्रदर के घर से बाहर निकलने को लेकर उन्हें डर भी लग रहा है. बिग ब्रदर ने सभी प्रतियोगियों को बता दिया है कि इस सप्ताह किन-किन लोगों पर बिग ब्रदर के घर से बाहर जाने का ख़तरा मँडरा रहा है. शिल्पा भी इनमें शामिल हैं. लेकिन इस बार शिल्पा आश्वस्त दिख रही हैं और घरवालों के साथ उनका व्यवहार भी सामान्य है. |
इससे जुड़ी ख़बरें शिल्पा मामले में धमकी भरे ई-मेल मिले17 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा और जेड के बीच ज़ोरदार लड़ाई17 जनवरी, 2007 | पत्रिका टूट गया शिल्पा के सब्र का बाँध17 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा की बढ़ती हताशा...17 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा काफ़ी चर्चा में...17 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा के सामने शादी का प्रस्ताव!17 जनवरी, 2007 | पत्रिका खर्राटों से तो राहत मगर...17 जनवरी, 2007 | पत्रिका बिग ब्रदर में शिल्पा शेट्टी17 जनवरी, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||