BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 20 जनवरी, 2007 को 17:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आँगन के पारःनारी शक्ति के कई अलग-अलग पहलू
आंगन के पार कार्यक्रम में गिरिजा व्यास
आंगन के पार कार्यक्रम में गिरिजा व्यास
बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ट्रस्ट और बीबीसी हिंदी की साझा प्रस्तुति है आँगन के पार. एक कार्यक्रम जिसमें ग्रामीण महिलाओं के सरोकारों पर चर्चा होती है.

यह कार्यक्रम बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ट्रस्ट और बीबीसी हिंदी सेवा के सौजन्य से प्रस्तुत किया गया है.

संपादन और संचालन की ज़िम्मेदारी संभाली रूपा झा ने.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

आँगन के पार: पाँचवीं कड़ी

आँगन के पार की पाँचवीं कड़ी में चर्चा घरेलू हिंसा के ख़िलाफ़ बने क़ानून की. महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा की घटनाएँ बदलते समय के साथ कम नहीं हो रही है.

भारत सरकार के अनुसार लगभग 70 प्रतिशत महिलाएँ घरेलू हिंसा का शिकार हैं.

लेकिन पिछले 25 अक्तूबर 2006 से घरेलू हिंसा के ख़िलाफ़ बने क़ानून को लागू कर दिया गया है लेकिन क्या इससे तस्वीर बदलेगी. क्या गाँव-देहातों में रहने वाली महिलाएँ इस क़ानून की मदद लेने की हिम्मत जुटा पाएँगी.

इतने सारे क़ानून जो पहले से ही मौजूद हैं उसकी फ़ेहरिस्त मे जुड़ा एक और क़ानून क्या उम्मीद लेकर आया है. इस चर्चा मे भाग लिया है राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा गिरिजा व्यास और सामाजिक कार्यकर्ता कमला भसीन ने.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

आँगन के पार: छठी कड़ी

आँगन के पार
जया जेटली और अन्य लोगों ने हिस्सा लिया बहस में

कला यूँ तो हमारी जिदगी के हर लम्हे मे शामिल है. लेकिन क्या ये केवल मनोरंजन का साधन है या फिर ये समुदायों को और खासकर औरतों को सशक्त भी करती है.

इन सवालो पर एक दिलचस्प बातचीत हो रही है आंगन के पार की इस कड़ी में.

चर्चा मे भाग लिया है राजनीतिज्ञ और बरसो से हस्तकला कारीगरो के लिए काम कर रही संस्था दस्तकारी हाट समिति की अध्यक्षा जया जेटली, जानी मानी लोक संगीत गायिका पदमश्री शारदा सिन्हा और रंगमंच से जुड़े नाट्य निर्देशक परेवज अख्तर ने.

प्रस्तुत कर रही हैं रूपा झा...

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

महिलाएँआँगन के पार: भाग-5
आँगन के पार की पाँचवीं कड़ी में चर्चा हुई घरेलू हिंसा के ख़िलाफ़ बने क़ानून पर.
गुड़ियाआँगन के पार: भाग-4
आँगन के पार की चौथी कड़ी में चर्चा हो रही है महिला शिक्षा पर.
 रेणुका चौधरी के साथ रूपा झाआँगन के पार
आँगन के पार की दूसरी-तीसरी कड़ी में स्वशासन और बाल विवाह पर चर्चा.
रूपा झा और शांतिआंगन के पार
महिलाओं के सरोकारों पर बीबीसी ट्रस्ट और बीबीसी हिंदी की साझा पेशकश.
इससे जुड़ी ख़बरें
बहादुरी की मिसाल हैं निर्मला
11 जून, 2005 | भारत और पड़ोस
महिला अंतरिक्ष पर्यटक लौटीं
29 सितंबर, 2006 | विज्ञान
'महिलाओं के लिए माहौल बदला है'
22 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>