BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 14 दिसंबर, 2006 को 08:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नए अतिथि संपादक से आपकी मुलाक़ात

पत्रिका
बीबीसी पत्रिका के अतिथि संपादक देवानंद ने जब अपने अंतिम संपादकीय में पाठकों से विदा ली तो अचानक अहसास हुआ कि पत्रिका तीन महीने की हो गई है.

यह समय इतनी तेज़ी से बीता कि वक़्त का अंदाज़ा ही नहीं हुआ. मेरे सहयोगी विनोद वर्मा और मैं पत्रिका से भावनात्मक रूप से इतना जुड़ गए हैं कि वह हमारे लिए आज भी उतनी ही नई नवेली है जितनी पहले थी.

इस दौरान लगातार आपकी प्रतिक्रियाएँ मिलती रहीं और पत्रिका को निखारने में हमारा मार्गदर्शन करती रहीं.

इस अंक से एक नए अतिथि संपादक आपके रूबरू हैं. अगले तीन महीने तक हर शुक्रवार वह आपको संबोधित करेंगे.

असग़र वजाहत हिंदी के पाठकों के लिए किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. प्रख्यात उपन्यासकार, नाटककार और शिक्षाविद् असग़र वजाहत की उपलब्धियों की सूची लंबी है.

असग़र वजाहत

जिस लाहौर नहीं देख्या...जैसे नाटक के रचयिता असग़र वजाहत की रचनाओं का कई भाषाओं में अनुवाद हो चुका है.

कई फ़िल्मों और वृत्तचित्रों के लिए स्क्रिप्ट लेखन के अलावा उन्होंने नुक्कड़ नाटकों के क्षेत्र में भी शोहरत हासिल की.

दिल्ली हिंदी अकादमी के साहित्यकार सम्मान, उत्तर प्रदेश में कथाकार सम्मान और संस्कृति सम्मान हासिल कर चुके असग़र जनवादी लेखक संघ के अध्यक्ष भी रहे हैं.

अनेक देशों की यात्रा कर चुके असग़र वजाहत ने एक लंबा समय हंगरी में गुज़ारा और वहाँ की जीवनशैली पर विस्तार से लिखा.

इस समय वह जामिया मिल्लिया इस्लामिया के हिंदी विभाग के अध्यक्ष हैं.

बीबीसी हिंदी डॉट कॉम की टीम पत्रिका के नए अतिथि संपादक असग़र वजाहत का स्वागत करती है.

अपनी प्रतिक्रियाएँ भेजते रहिए. पता है hindi.letters@bbc.co.uk

हिंदीहिंदी क्यों पीछे है?
आज़ादी के बाद भी अंग्रेज़ी बोलना गर्व और हिंदी बोलना शर्म की बात?
पुस्तकसहज, सरल हिंदी
हिंदी को क्लिष्ट बना कर क्या हम एक दूरी पैदा नहीं कर रहे हैं?
किताबकिताबों की दुनिया
एक अनमोल दुनिया में ले जाने का माध्यम हैं किताबें.
बच्चीनई पीढ़ी को सलाम
'जेनेरेशन नेक्स्ट' प्रोजेक्ट के तहत पत्रिका का यह अंक नई पीढ़ी को समर्पित है...
इससे जुड़ी ख़बरें
एक बाल कविता
08 दिसंबर, 2006 | पत्रिका
बादल का छाताः एक बाल कथा
08 दिसंबर, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>