BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 26 अक्तूबर, 2006 को 14:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अंग्रेज़ी पर गर्व और हिंदी पर शर्म?

पुस्तक
क्या नई पीढ़ी हिंदी का क ख ग भी पढ़ पाएगी?
विदेश में कोई भारतीय चेहरा नज़र आता है तो एक अपनेपन का अहसास होता है.

हालाँकि लंदन में यह महसूस होता ही नहीं कि आप भारत से बाहर हैं लेकिन अन्य यूरोपीय देशों में बसे भारतीय दोस्तों से जब बात होती है तो उनसे यही सुनने को मिलता है.

अकसर ट्रेन में आते-जाते सामने बैठे भारतीयों को देख कर दिल जितना ख़ुश होता है, उन्हें आपस में अंग्रेज़ी में बात करते देख कर उतनी ही निराशा भी होती है.

मैं यह नहीं कहती कि हर भारतीय की मातृभाषा हिंदी ही है और वे उसे फ़र्राटे से बोल लेते हैं लेकिन मैं बात कर रही हूँ उन हिंदी भाषियों की जिन्हें हिंदी बोलने में झिझक महसूस होती है.

ऐसा कई बार हुआ कि मैंने किसी उत्तर भारतीय से हिंदी में सवाल किया और जवाब अंग्रेज़ी में मिला.

सोचते किस भाषा में हैं?

बहुत से फ़िल्मी सितारे लंदन आते रहते हैं. उनमें से बहुत कम हैं जो सहजता से हिंदी बोल पाते हों.

जो भाषा आपको रोज़ी-रोटी मुहैया करा रही है उससे ऐसी विमुखता?

लेकिन बात विदेश की ही क्यों क्या भारत में ऐसा नहीं है?

राजधानी या शताब्दी एक्सप्रेस से सफ़र करते हुए जब मैंने हिंदी अख़बार की मांग की तो अटेंडेंट को जाकर मेरे लिए अख़बार लाना पड़ा.

आज़ादी के साठ साल बाद आज भी अंग्रेज़ी बोलना गर्व और हिंदी बोलना शर्म की बात क्यों है?

क्या आने वाली पीढ़ी हिंदी के समृद्ध साहित्य से परिचित भी हो पाएगी? हम अपने बच्चों को इस विराट विरासत से महरूम क्यों कर रहे हैं?

(पत्रिका पर अपनी राय भेजते रहें. पता हैः hindi.letters@bbc.co.uk)

इंटरनेटपत्रिका का औचित्य
बीबीसी हिंदी डॉट कॉम का मनोरंजन का पन्ना क्यों बना 'बीबीसी पत्रिका'?
डॉक्टरपत्रिका के नए आयाम
बीबीसी पत्रिका आपके सवालों के जवाब दिलवाएगी विशेषज्ञों से.
पत्रिकापत्रिका पर आपकी राय
बीबीसी पत्रिका में और क्या होना चाहिए यह आपकी राय निर्धारित करेगी.
अख़बारमीडिया कितना अहम?
मीडिया की भूमिका कितनी अहम है प्रस्तुत है इसी का एक आकलन.
इससे जुड़ी ख़बरें
हमके ओढ़ा दे चदरिया
19 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका
अचला शर्मा की कुछ कविताएँ
26 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>