|
बीबीसी पत्रिका पर आपकी राय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तो चलिए, वायदे पूरा करने का वक़्त आ गया. शुरुआत कैरियर संबंधी विषयों से. लेकिन इसके लिए आपकी राय बहुत ज़रूरी है. किन विषयों की जानकारी चाहेंगे आप? पत्रिका अपने छठे अंक में प्रवेश कर रही है. आपकी प्रतिक्रियाओं ने हमें इसमें बहुत कुछ जोड़ने की प्रेरणा दी. और क्या नया देखना चाहेंगे आप? अगले अंक से एक पन्ना पाठकों के नाम. यानी, आपकी रचनाएँ, कहानी या कविता की शक्ल में. शर्त यह है कि रचना बहुत लंबी न हो. हमारा संपादकीय मंडल उनमें से बेहतरीन रचनाओं का चयन करेगा और हम उन्हें आपके नाम के साथ छापेंगे. अब तक आपने पत्रिका में कहानी, उपन्यास अंश और कविताएँ पढ़ी हैं. क्या शेर-ओ-शायरी में दिलचस्पी रखते हैं? आप अगर हाँ तो हम आपके लिए कुछ नया ले कर आ रहे हैं. अगले अंक की प्रतीक्षा कीजिए. | इससे जुड़ी ख़बरें पत्रिका से बेहतर साथी और कौन..?14 सितंबर, 2006 | पत्रिका 'विकल्प की कोई कमी नहीं'22 सितंबर, 2006 | पत्रिका क्यूँ अलग होती है इंटरनेट पत्रिका..?28 सितंबर, 2006 | पत्रिका दुनिया से आगे चलना06 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||