BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 07 सितंबर, 2006 को 17:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कैनवास बड़ा करने की कोशिश

बीबीसी
आप लोगों के दिल में यह सवाल उठ रहा होगा कि आख़िर मनोरंजन के पन्ने को पत्रिका का रूप देने की ज़रूरत क्यों महसूस हुई.

इसके कई कारण हैं. एक तो यह कि अब इसमें बहुत सी ऐसी सामग्री उपलब्ध कराई जा सकती है जिसकी पहले गुंजाइश नज़र नहीं आती थी.

और दूसरी यह कि इसके माध्यम से बहुत से ऐसे पाठकों की इच्छाएँ पूरी हो पाएँगी जो बीबीसी हिंदी डॉट कॉम पर बॉलीवुड या फ़ैशन की दुनिया से हट कर भी कुछ देखना चाहते थे.

इस पन्ने पर आप कुछ जानेमाने लेखकों की कृतियाँ देखेंगे तो कुछ नवोदित रचनाकारों की भी.

लेकिन हमारा प्रयास रहेगा कि इस पन्ने पर जो कुछ हो वह स्तरीय हो और बीबीसी की गरिमा के अनुरूप हो.

बीबीसी हिंदी
बीबीसी हिंदी के कुछ नए-पुराने चेहरे

अतिथि संपादक

अतिथि संपादक के रूप में देवआनंद जी आपसे रूबरू हैं. आगे चल कर कई प्रतिष्ठित साहित्यकार और रंगकर्मी हमारे इस उपक्रम से जुड़ने जा रहे हैं.

इस प्रयास में दिल्ली से मेरे सहयोगी विनोद वर्मा का सक्रिय योगदान रहा है उनका विशेष उल्लेख करना चाहूँगी और लंदन और दिल्ली के अन्य साथियों के सहयोग के बिना तो यह संभव ही नहीं था.

बीबीसी की कोई भाषायी सेवा पहली बार इस तरह का प्रयास करने जा रही है.

इस पत्रिका के माध्यम से हम आपसे दोतरफ़ा संवाद क़ायम करना चाहते हैं क्योंकि हमारा कोई भी प्रयास आपकी प्रतिक्रियाओं के बिना अधूरा रहेगा.

आपका मार्गदर्शन और सुझाव हमें इस पन्ने को और निखारने-संवारने में सहायता देंगे.

यह पन्ना पूरी तरह आपका पन्ना है. इसका यह नया स्वरूप आपकी आकांक्षाओं पर खरा उतरे, बस यही कामना है!

आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतज़ार रहेगा. पता है hindi.letters@bbc.co.uk

बीबीसी हिंदी डॉट कॉम की टीम:

सलमा ज़ैदी (संपादक), महबूब ख़ान, पंकज प्रियदर्शी, वंदना विजय (सभी लंदन में).

राजेश प्रियदर्शी (डेस्क एडीटर), विनोद वर्मा, आशुतोष चतुर्वेदी, अतुल संगर, पाणिनी आनंद, आलोक कुमार (सभी दिल्ली में).

बीबीसी रेडियोआप और बीबीसी हिंदी
बीबीसी हिंदी के बारे में आप क्या सोचते हैं और क्या चाहते हैं उससे?
पुरस्कारपत्रकारिता पुरस्कार
बीबीसी हिंदी डॉट कॉम और वेबदुनिया के संयुक्त प्रयास को सम्मानित किया गया है.
बीबीसी हिन्दीपत्रकारिता कार्यशालाएँ
बीबीसी हिंदी डॉट कॉम और वेबदुनिया इंटरनेट पत्रकारिता कार्यशालाएँ कर रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>