BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 24 नवंबर, 2006 को 00:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मेरी पहचान सीमित नहीं है

अगर कोई मुझसे मेरा परिचय पूछे तो शायद मेरा जवाब होगा, मेरा नाम सलमा ज़ैदी है, मैं बीबीसी हिंदी सेवा में काम करती हूँ और लंदन में रहती हूँ.

लेकिन मैं और भी बहुत कुछ हूँ. पत्रकार, भारतीय, मुसलमान, महिला, माँ, बेटी, पत्नी, बहन... और कुछ जोड़ना चाहूँ तो सहयोगी, मित्र इत्यादि.

मेरी पहचान असीमित है. मेरी व्याख्या करने वाले जो विशेषण हैं उनमें से एक मुसलमान भी है.

मुझे अपने मुसलमान होने पर गर्व नहीं है.

मुस्लिम परिवार में पैदा हुई इसलिए नाम सलमा है. हिंदू परिवार में जन्मी होती तो शायद सरला होती.

मुसलमान होना मेरा अपना चयन नहीं था इसलिए गर्व किस बात का.

लेकिन... मुसलमान होना मेरे लिए ग्लानि या शर्म से सिर झुकाने की भी वजह नहीं है.

इस्लाम या जिहाद के नाम पर इस मज़हब को कलंकित करने वाले मेरे लिए इतने अहम नहीं हैं कि वे इस धर्म से मेरी आस्था डिगा दें.

जब भारत के किसी अख़बार में पढ़ती हूँ कि इतने मुसलमानों ने हिंदुओं को मारा या इतने हिंदुओं ने मुसलमानों की जान ली तो मन को बराबर का ही आघात पहुँचता है.

मुझे तो यह समझ आता है कि कुछ भारतीयों ने कुछ अन्य भारतीयों को मार डाला.

किसी मरने वाले की माँ या बेटी यह नहीं कहेगी कि मेरा हिंदू बेटा या मुसलमान पिता मारा गया.

बेटा बेटा है और पिता पिता. उसका धर्म या जाति गौण है.

लेकिन फिर ऐसा क्यों हो जाता है कि धर्म या जाति ही सबसे अहम हो जाती है और इंसान गौण?

यहाँ ब्रिटेन में बार-बार आवाज़ उठती है कि मध्यमार्गी मुसलमान इस्लामी चरमपंथियों की भर्त्सना करें.

मेरी नज़र में हर तरह का चरमपंथ भर्त्सना का पात्र है चाहे वह इराक़ में हो, श्रीलंका में या फिर उत्तरी आयरलैंड में.

इंटरनेटपत्रिका का औचित्य
बीबीसी हिंदी डॉट कॉम का मनोरंजन का पन्ना क्यों बना 'बीबीसी पत्रिका'?
पत्रिकापत्रिका पर आपकी राय
बीबीसी पत्रिका में और क्या होना चाहिए यह आपकी राय निर्धारित करेगी.
हिंदीहिंदी क्यों पीछे है?
आज़ादी के बाद भी अंग्रेज़ी बोलना गर्व और हिंदी बोलना शर्म की बात?
पुस्तकसहज, सरल हिंदी
हिंदी को क्लिष्ट बना कर क्या हम एक दूरी पैदा नहीं कर रहे हैं?
किताबकिताबों की दुनिया
एक अनमोल दुनिया में ले जाने का माध्यम हैं किताबें.
इससे जुड़ी ख़बरें
कृष्णा सोबती से एक बातचीत
17 नवंबर, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>