BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 12 नवंबर, 2006 को 11:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्यों नहीं होती निर्देशकों की तुलना?

डॉन
नयी डॉन का निर्देशन किया है फ़रहान अख़्तर ने
डॉन की रिलीज़ के साथ ही शाहरुख़ ख़ान और अमिताभ बच्चन की तुलना की जाने लगी थी. लोगों में ये बहस शुरू हो गई कि क्या शाहरुख, अमिताभ की बराबरी कर पाएँगे?

फ़िल्म देखने के बाद कुछ समीक्षकों ने भी दोनों सुपरस्टार्स की तुलना में कितने पन्ने भर डाले.

लेकिन किसी ने भी नई फ़िल्म डॉन के निर्देशक फ़रहान अख़्तर और पुरानी डॉन के निर्देशक चंद्रा बारोट के काम की तुलना की तरफ़ ध्यान भी नहीं दिया.

आजकल फ़िल्म इंडस्ट्री में रीमेक फ़िल्मों की धूम है. डॉन के साथ साथ मुज़फ़्फ़र अली की क्लासिकल फ़िल्म उमराव जान की भी रीमेक बन चुकी है.

इसके साथ ही राम गोपाल वर्मा अब मशहूर फ़िल्म शोले का रीमेक बना रहे हैं. उमराव जान की अगर बात करें तो ऐश्वर्या राय के अभिनय की तुलना रेखा से की जा रही है.

रेखा ने अस्सी के दशक में मुज़फ़्फ़र अली की उमराव जान में शानदार अभिनय किया था.

तुलना

दरअसल रीमेक फ़िल्मों के बारे में कोई भी तुलना तब तक सही निष्कर्ष तक नहीं पहुँच सकती जब तक दोनों फ़िल्मों के सभी पक्षों का तुलनात्मक अध्ययन न किया जाय.

 दरअसल तुलना तो फ़िल्मों के निर्देशकों की ही होनी चाहिए, क्योंकि किसी भी फ़िल्म की संरचना वे ही सुनिश्चित करते हैं. अगर हम डॉन या उमराव जान की बात करें तो निर्देशकों का संदर्भ और दृष्टिकोण लिए बिना सितारों की तुलना करना बेनामी है
अजय ब्रह्मात्मज, फ़िल्म पत्रकार

फ़िल्मों में निर्देशक की अहम भूमिका होती है. कोई भी फ़िल्म एक निर्देशक की सोच होती है. कलाकार तो सिर्फ़ उसमें अभिनय करते हैं.

किसी भी फ़िल्म का निर्देशक जहाज़ के उस कैप्टन की तरह होता है जिसके इशारे पर ही सब कुछ निर्भर है. फ़िल्म के सफल या असफल होने में उसकी सबसे ज़्यादा भूमिका होती है.

लेकिन लोग सीधे तौर पर केवल हीरो/हीरोईन की ही तुलना करते दिखाई देते हैं. मुश्किल ये है कि ज्यादातर तुलनाएँ धारणाओं के आधार पर की जाती हैं.

चूँकि फ़िल्म में मुख्य कलाकार और स्टार ही दिखते हैं, इसलिए उनके हावभाव हमें याद रह जाते हैं. जबकि फ़िल्मों के निर्देशक के बारे में बहुत कम बहस हो पाती है.

उमराव जान की अगर बात करें तो हमें मुज़फ़्फ़र अली, ख़य्याम और शहरयार की तुलना जेपी दत्ता, अनु मलिक और जावेद अख़्तर से करनी चाहिए.

मुज़फ़्फ़र अली ने अपनी फ़िल्म उमराव जान में उस समय की सांस्कृतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि को उकेरा. फ़िल्म के किरदारों के चित्रण में कोमल और संवेदनशील भावनाओं को अधिक महत्व दिया.

यही वजह है कि उनकी उमराव जान देखते समय लखनऊ की तहज़ीब, नज़ाकत की याद दिमाग़ में ताज़ा हो जाती है.

निर्देशक

इसके अलावा उमराव जान के सूनेपन को उन्होंने शहरयार की ग़ज़लों के ज़रिये बड़ी ही संज़ीदगी के साथ पेश किया. हमें देखना होगा कि जेपी दत्ता ने अपनी उमराव जान को किस रंग में ढाला है?

उमराव जान में भी कलाकारों की तुलना हुई

वरिष्ठ फ़िल्म पत्रकार अजय ब्रह्मात्मज कहते हैं, "दरअसल तुलना तो फ़िल्मों के निर्देशकों की ही होनी चाहिए, क्योंकि किसी भी फ़िल्म की संरचना वे ही सुनिश्चित करते हैं. अगर हम डॉन या उमराव जान की बात करें तो निर्देशकों का संदर्भ और दृष्टिकोण लिए बिना सितारों की तुलना करना बेनामी है."

इसके साथ ही संगीत, सेट और कॉस्ट्यूम, भाषा, तकनीक, फोटोग्राफ़ी और अन्य पहलुओं पर भी विचार होना चाहिए. दर्शकों को भी स्टार्स की ही तुलना में ज़्यादा रुचि रहती है क्योंकि किसी भी एक पक्ष को लेकर वे जीत हार की भावना से बहस में शामिल हो जाते हैं.

लेकिन किसी भी फ़िल्म की सही समीक्षा उसके निर्देशकों के काम की तुलना किए बिना शायद अधूरी ही मानी जाएगी.

अमृता राव और शाहिद कपूरवाह..वाह सूरज जी
सूरज बड़जात्या ने वो कर दिखाया जो बॉलीवुड में किसी ने नहीं किया.
अपना सपना मनी मनीअपना सपना मनी मनी
अपना सपना मनी मनी की प्रीमियर पार्टी की तस्वीरें.
बॉलीवुड म्यूज़िक अवार्ड में कैलाश खेरबॉलीवुड म्यूज़िक अवार्ड
अमरीका में बॉलीवुड म्यूज़िक अवार्ड्स समारोह का आयोजन संपन्न हुआ.
पुरस्कार देतीं अचला शर्मानाटक लेखन के पुरस्कार
बीबीसी हिंदी की प्रतियोगिता में श्रीपाल नेहरा और अमर कुमार सिंह विजेता रहे.
विवाहफ़िल्म विवाह की तस्वीरें
सूरज बड़जात्या की फ़िल्म विवाह की झलकियाँ.
इससे जुड़ी ख़बरें
बसंती बनी अब घुँघरू
09 नवंबर, 2006 | पत्रिका
बिग बी को एक और उपाधि
04 नवंबर, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>