|
बिग ब्रदर की तर्ज़ पर बिग बॉस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के कई देशों में चर्चित टीवी का रिललिटी शो 'बिग ब्रदर' भारत में 'बिग बॉस' के नाम से आज से दिखाई देगा. जाने-माने अभिनेता अरशद वारसी इसके प्रस्तुत करेंगे और इसमें भाग लेंगे वाले सभी 13 लोग सेलिब्रिटी होंगे. बिग ब्रदर की ही तरह इन सभी 13 लोगों को मुंबई के पास एक बड़ी इमारत में बंद कर दिया जाएगा और उनकी हर गतिविधि पर कैमरों की नज़र रहेगी, किताब, टीवी, संगीत और कंप्यूटर वगैरह उनकी पहुँच से बाहर होंगे, शो तीन महीने तक चलेगा. हर सप्ताह दर्शकों के एसएमएस पोल के आधार पर फ़ैसला किया जाएगा कि किसे वहाँ रहने दिया जाए और किसे निकाल बाहर किया जाए, जो सबसे अंत तक टिका रहेगा वही विजेता होगा. अरशद वारसी बिग ब्रदर शो अमरीका में देख चुके हैं और उनका मानना था कि भारत में उसका प्रसारण संभव नहीं होगा क्योंकि भारतीय समाज में इतना खुलापन नहीं है. लेकिन अब वे कहते हैं, "यह एक बहुत ही मनोरंजक और देखने लायक शो होगा, मैंने सोचा इसका हिस्सा बनना अच्छा रहेगा. मैं खुद भी इस कार्यक्रम को देखने के लिए लालायित हूँ." सोनी इंटरटेनमेंट चैनल के प्रमुख अल्फ्रेड अलमैदिया ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "हम इसमें टीवी और मॉडलिंग की दुनिया के लोगों को शामिल कर रहे हैं क्योंकि भारत के लोग सेलिब्रिटीज़ के बारे में जानने को बहुत उत्सुक रहते हैं." वैसे भी भारत में टीवी पर सेलिब्रिटीज़ के शो काफ़ी लोकप्रिय रहे हैं और सोनी इंटरटेनमेंट को उम्मीद है कि इससे पूरे चैनल की लोकप्रियता बढ़ेगी. अलमैदिया कहते हैं कि विज्ञापन देने वाली कंपनियों का रुख़ बहुत उत्साहवर्धक रहा है, "यह एक आज़माया हुआ फ़ार्मूला है और इसमें सेलिब्रिटीज़ हैं इसलिए विज्ञापन देने वाले जानते हैं कि लोग इसे देखेंगे ही." लेकिन मीडिया विशेषज्ञ अरविंद पोरवाल कहते हैं कि "इस शो की सफलता इसकी क्वालिटी पर ही निर्भर करेगी क्योंकि भारतीय दर्शक अब बहुत अच्छे शो की उम्मीद करने लगे हैं." | इससे जुड़ी ख़बरें अमिताभ बच्चन की टीवी पर वापसी05 अगस्त, 2005 | पत्रिका अफ़ग़ान टीवी की वापसी 08 सितंबर, 2005 | पत्रिका लोकप्रिय साबित हो रहा है ग्रीन टीवी14 अप्रैल, 2006 | पत्रिका थियेटर, फ़िल्म और टीवी में संतुलन ज़रुरी07 मई, 2006 | पत्रिका धमकी के बाद कश्मीर में केबल टीवी बंद10 मई, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में फिर शुरु हुआ केबल टीवी11 मई, 2006 | पत्रिका धमकियों से फिर बंद हुआ केबल टीवी12 मई, 2006 | पत्रिका 'वयस्कों वाली फ़िल्में टीवी पर नहीं'24 अगस्त, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||