BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 सितंबर, 2005 को 15:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़ग़ान टीवी की वापसी
अफ़ग़ानिस्तान में टीवी प्रसारण
अफ़ग़ानिस्तान में टीवी का पहला प्रसारण
वह वाक़ई दिलचस्प घटना थी जब 19 नवंबर, 2001 को अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एकमात्र टीवी केंद्र ने पांच साल बाद प्रसारण प्रारंभ किया.

तालेबान ने सत्ता में आने के बाद इसे इस्लाम विरोधी बताते हुए इस पर प्रतिबंध लगा दिया था.

तभी से काबुल के लोग दरी और पश्तो भाषा में संगीत और ख़बरें सुन पा रहे हैं.

कार्यक्रम के एक प्रस्तुतकर्ता, शिमुद्दीन शम्सुद्दीन का कहना था कि महिलाओं के लिए प्रसारण का शुरु होना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि उनकी स्वतंत्रता का तालेबान ने हनन किया था.

उनका कहना था, 'हर कोई अब टीवी में काम करना चाहता है. लेकिन पिछले तीन दिनों से हम इसे किसी तरह चलाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन हम बेहद ख़ुश हैं.'

उनकी सहयोगी 16 वर्षीय मरियम शकेबर ने भूरे रंग का दुपट्टा पहनकर कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

नए नियम

तालेबान के शासन में केवल दुपट्टा ओढ़ने पर भारी सज़ा की व्यवस्था थी. महिलाओं को बुर्क़ा पहनना ज़रूरी था और उनके काम करने पर प्रतिबंध था.

संघर्ष के दौरान टीवी प्रसारण सुविधाएं नष्ट हो गईं थीं
शकेबर ने इस व्यवस्था को बर्दाश्त किया, जब वे 11 वर्ष की बाल कलाकार थीं, तो तालेबान सत्ता में आए और उसके तुरंत बाद उनकी नौकरी चली गई.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, आपसी संघर्ष के दौरान काबुल टीवी केंद्र को भारी क्षति पहुंची और यह 1996 से खाली पड़ा था. 1990 के संघर्ष के दौरान इसकी सेटेलाइट डिश नष्ट हो गई थी.

लेकिन छोटी-सी रेडियो डिश बनाई गई जिसमें गोलियों से छेद बने हैं, उससे प्रसारण शुरु किया गया है.

इस स्टेशन ने प्रसारण की शुरुआत इस घोषणा से की कि वह अपने कार्यक्रमों को सेंसर नहीं करेगा.

कार्यक्रम की शुरुआत यह कर की गई, 'हमें ख़ुशी है कि आतंकवाद और तालेबान नष्ट हो गए और हम अपना यह प्रसारण आप तक पहुँचा पा रहे हैं.'

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>