|
धमकी के बाद कश्मीर में केबल टीवी बंद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में केबल ऑपरेटरों ने चरमपंथी गुटों से धमकी मिलने के बाद केबल टीवी का प्रसारण अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया है. केबल ऑपरेटरों का कहना है कि उन्हें चेतावनी दी गई है कि अगले 10 दिनों के अंदर सभी कार्यक्रम बंद हो जाने चाहिए. लेकिन कश्मीर के प्रमुख चरमपंथी गुट हिज़्बुल मुजाहिदीन ने कहा है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि सेक्स स्कैंडल से लोगों का ध्यान दूसरी ओर भटकाया जा सके. श्रीनगर में मुख्य केबल टीवी कंपनी के मालिक अहमद अमजद ने बीबीसी को बताया कि चरमपंथी गुटों ने उनके कई दफ़्तरों में जाकर शिकायत की थी कि 'ग़लत कार्यक्रम' दिखाए जा रहे हैं. धमकी अहमद अमजद ने बताया कि उनके कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी जा रही है. केबल ऑपरेटरों के फ़ैसले के बाद न्यूज़ चैनल्स, हॉलीवुड फ़िल्मों, हिंदी फ़िल्मों- सबका प्रसारण पूरी तरह बंद हो गया है. कहा जा रहा है कि इन केबल ऑपरेटरों को चरमपंथी गुट अल मदीना की ओर से धमकी मिली है. इस चरमपंथी गुट का नाम कम ही सुना गया है. इस चरमपंथी गुट ने कथित रूप से चेतावनी दी है कि अगर कार्यक्रमों का प्रसारण बंद नहीं हुआ तो उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. दूसरी ओर कश्मीर के एक प्रमुख चरमपंथी गुट हिज़्बुल मुजाहिदीन ने इस तरह की चेतावनी से इनकार किया है. एक स्थानीय समाचार एजेंसी को भेजे अपने बयान में हिज़्बुल ने कहा है कि केबल टीवी न दिखाने का फ़ैसला सेक्स स्कैंडल से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश है. | इससे जुड़ी ख़बरें मुठभेड़ में हिज़्बुल कमांडर की मौत07 मई, 2006 | भारत और पड़ोस कथित स्कैंडल के विरोध में प्रदर्शन06 मई, 2006 | भारत और पड़ोस ख़ुश हैं कश्मीर के फल-मेवा व्यापारी06 मई, 2006 | भारत और पड़ोस नियंत्रण रेखा व्यापार के लिए खुलेगी03 मई, 2006 | भारत और पड़ोस सेना और चरमपंथियों में मुठभेड़, सात मरे03 मई, 2006 | भारत और पड़ोस हुर्रियत नेताओं की प्रधानमंत्री से बातचीत03 मई, 2006 | भारत और पड़ोस सैनिक कम करने की योजना में देरी संभव02 मई, 2006 | भारत और पड़ोस अभी भी बच्चों में भूकंप का ख़ौफ़02 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||