|
धमकियों से फिर बंद हुआ केबल टीवी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में चरमपंथी गुटों से धमकी मिलने के बाद ऑपरेटरों ने केबल टीवी का प्रसारण एक बार फिर से बंद कर दिया है. 24 घंटों के लिए प्रसारण रोकने के बाद गुरुवार को प्रसारण शुरु किया गया था लेकिन शुक्रवार को इसे फिर से बंद कर दिया गया. एक केबल टीवी ऑपरेटर का कहना है कि चरमपंथी गुट हिज़्बुल मुजाहिदीन की नेता आसिया अंदराबी और कट्टरपंथी नेता सैयद अली शाह जिलानी से मिले आश्वासनों के बाद प्रसारण शुरु किया गया था. लेकिन शुक्रवार को चार चरमपंथी गुटों से आई और गंभीर धमकियों के बाद प्रसारण फिर बंद कर दिया गया है. अल-मदीना रेजीमेंट, जैश-ए-मोहम्मद, अल-बदर मुजाहिदीन, और हरकत-उल मुजाहिदीन केबल टेलीविज़न का विरोध कर रहे हैं. इन चारों संगठनों ने धमकी देते हुए कहा है कि केबल टेलीविज़न पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम अश्लील होते हैं इसलिए इसे बंद कर देना चाहिए. लेकिन कश्मीर के प्रमुख चरमपंथी गुट हिज़्बुल मुजाहिदीन ने कहा था कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि सेक्स स्कैंडल से लोगों का ध्यान दूसरी ओर भटकाया जा सके. लेकिन इन चारों चरमपंथी गुटों ने इस तर्क को मानने से इंकार कर दिया है. इस स्कैंडल में कथित रुप से कई अधिकारी और राजनीतिज्ञ शामिल हैं और पिछले कुछ दिनों से इसे लेकर घाटी में हंगामा मचा हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें धमकी के बाद कश्मीर में केबल टीवी बंद10 मई, 2006 | भारत और पड़ोस मुठभेड़ में हिज़्बुल कमांडर की मौत07 मई, 2006 | भारत और पड़ोस कथित स्कैंडल के विरोध में प्रदर्शन06 मई, 2006 | भारत और पड़ोस ख़ुश हैं कश्मीर के फल-मेवा व्यापारी06 मई, 2006 | भारत और पड़ोस नियंत्रण रेखा व्यापार के लिए खुलेगी03 मई, 2006 | भारत और पड़ोस सेना और चरमपंथियों में मुठभेड़, सात मरे03 मई, 2006 | भारत और पड़ोस हुर्रियत नेताओं की प्रधानमंत्री से बातचीत03 मई, 2006 | भारत और पड़ोस सैनिक कम करने की योजना में देरी संभव02 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||