BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 07 मई, 2006 को 21:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
थियेटर, फ़िल्म और टीवी में संतुलन ज़रुरी

रजित कपूर
रजित कपूर ने थियेटर, टीवी और फ़िल्मों में अभिनय का लोहा मनवाया
अगर जेहन में रजित कपूर का नाम आता है तो एक मंजे हुए कलाकार की छवि आंखों के आस-पास से गुजरने लगती है, जिसे पता है कि उसे क्या करना है और निर्माता-निर्देशक उससे क्या चाहता है.

बहुत ही कम कलाकार ऐसे होते हैं जो एक कलाकार वाले शो में काम करना पसंद करते हैं और रजित कपूर उनमें से एक है. इन्होंने ‘वाइसेस्ट फ़ूल ऑन अर्थ’ नामक एक नाटक में कई भूमिकाओं वाला किरदार निभा कर अपने सर्वश्रेष्ठ अभिनय का परिचय भी दे दिया है.

वैसे इनके ज्यादातर चाहने वाले इन्हें फ़िल्म और टीवी कलाकार के रूप में ही जानते हैं. लेकिन मुंबई के दर्शकों को इनके थियेटर प्लेज ज़यादा आकर्षित करते हैं जिनमें ‘लव लेटर्स’, ‘जमीलाबाई कलाली’, ‘लॉरेंस साब’ जैसे कई नाटकों की भरमार है.

रजित कपूर से ख़ास बातचीत

सवाल : काफ़ी समय बाद आप फिल्मों में वापसी कर रहें हैं ? इसकी वजह ?
रजित : हां, जहां तक फ़िल्मों का सवाल है थोडा लंबा समय ज़रूर लग गया लेकिन नाटक और अन्य कई कामों में उलझने की वजह से फ़िल्मों के लिए समय नहीं निकाल पा रहा था. आने वाले दिनों में जर्मनी में आयोजित होने वाले एक नाटक के अलावा मेरी तीन फ़िल्में ‘डेडलाइन-सिर्फ 24 घंटे’, ख़फा और दहक रिलीज़ के लिए तैयार है.

सवाल : फ़िल्म ‘डेडलाइन-सिर्फ 24 घंटे’ में आपके किरदार के बारे में बताइए ?
रजित : इस फिल्म में मैं एक हार्ट सर्जिन के किरदार में हूं जिसे उसके अच्छे कामों के लिए सम्मानित भी किया जाता है. यह एक अपहरण की कहानी है लेकिन इस फ़िल्म में अपहरण पैसों के लिए नहीं किया गया है. और य़ही इस फ़िल्म को दूसरी फ़िल्मों से अलग बनाती है.

टीवी सीरियल में रजित
रजित कपूर में कई टीवी सीरियलों में भी काम किया है

सवाल : आप थियेटर के कलाकार हैं तो आपकी एक्टिंग कला क्या होती है ?
रजित : बडे पैमाने पर देखा जाए तो एक्टिंग करने की कला निर्देशक पर भी काफ़ी हद तक निर्भर करती है. वो अपने कलाकार से क्या चाहता है यह उस है. फ़िल्म भावनाओं का खेल होता है और निर्देशक उसे किस हद तक ले जाना चाहता है.

सवाल : एक कलाकार के लिए फ़िल्मों और थियेटर के बीच संतुलन बनाए रखना कितना मुश्किल होता है ?
रजित : थियेटर का जो अनुशासन है वह किसी भी फ़िल्म या टेलीविजन से काफ़ी अलग होता है. और जहां तक संतुलन बनाए रखने की बात है तो वह मुश्किल नहीं होता है लेकिन हां उसका ख़ास ध्यान रखना ज़रूरी होता है.

सवाल : आप अपने आप को किस तरह का कलाकार मानते हैं ?
रजित : मैं अपने आप को किसी एक स्लॉट में फिट करके नहीं रखना चाहता हूं. हवा की तरह कलाकार भी मुक्त होता है. मुझे नहीं लगता कि मैं अपने आप को एक कलाकार कहना पसंद करूंगा. मैं वही रोल स्वीकार करता करता हूं जो मुझे चुनौतीपूर्ण लगता है.

सवाल : श्याम बेनेगल और आपका साथ नियमित रहा है. आपकी कौन सी बात उनको प्रेरित करती है ?
रजित : इसकी सही वजह मुझसे अधिक बेनेगलजी ही बता सकते हैं. मुझे उनके काम करने का तरीका बहुत पसंद है और शायद यही वजह है कि उनके साथ काम करने में मुझे सहजता महसूस होती है. मुझे लगता है वो भी मुझे अच्छी तरह समझते हैं. हमारी आपस की समझदारी भी किरदार को बेहतर बनाने में सार्थक होती है.

सवाल : आज हर कलाकार किसी न किसी मकसद से जुडा हुआ है, क्या आप भी उन्हीं की तरह हैं ?
रजित : मेरे ख़याल से हमारे हाथ में कुछ नहीं होता है. हम सब तो भगवान के हाथ की एक कठपुतली हैं. अगर हमें समाज को कुछ देना है तो वो रास्ता दिखा देता है. जहां तक किसी मकसद की बात है तो ये आपके दिल के बहुत क़रीब होता है. मेरे लिए मैं जो कर रहा हूं उसका अच्छा एहसास होना ज्यादा मायने रखता है.

भारतीय सिनेमाईरान में हिंदी सिनेमा
ईरान में लोगों को हिंदी सिनेमा किस कदर पसंद है, बता रहे हैं असगर वजाहत.
ब्लैक'ब्लैक' सबसे ऊपर है
बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के पाठकों की पसंदीदा फ़िल्मों की सूची में ब्लैक ऊपर है.
सैफ़ अली ख़ानदक्षिण एशियाई फ़िल्में
न्यूयॉर्क में दक्षिण एशियाई फ़िल्म महोत्सव में भारतीय फ़िल्मों का बोलबाला.
अजय कुमारएक हीरो ऐसा भी
दक्षिण भारत में दो फुट पाँच इंच के एक युवक ने हीरो के मायने बदल दिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>