|
लोकप्रिय साबित हो रहा है ग्रीन टीवी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूरी तरह पर्यावरण के मुद्दों को समर्पित टेलीविज़न चैनल ग्रीन टीवी को देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस टेलीविज़न चैनल को संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से शुरू किया गया है. इंटरनेट ब्रॉडबैंड पर दुनिया में कहीं भी न सिर्फ़ इसे देखा जा सकता है, बल्कि अगर आपके पास कैमरा है और आप कुछ कहना चाहते हैं तो अपनी रिपोर्ट भी इस टीवी चैनल को भेज सकते हैं. पहली अप्रैल 2006 को अपना प्रसारण शुरू करने वाले ग्रीन टीवी पर इस समय 30 से अधिक फ़िल्मे उपलब्ध हैं. इस इंटरनेट टीवी चैनला का वास्तव में उद्देश्य उन लोगो से फ़िल्मे लेना है जो पर्यावरण के मुद्दे पर पूरी दुनिया में संघर्ष कर रहे है. ब्रिटेन के एक टीवी कार्यक्रम निर्माता एडी थॉमस ने ग्रीन टीवी शुरू करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. यों तो ग्रीन टीवी वेबसाइट को एप्पल और बैन एंड जैरी जैसी बड़ी कंपनियो का सहयोग प्राप्त है लेकिन इसके लिये ज़रूरी धनराशि एडी थॉमस ने ही मुहैया करायी है जो करीब डेढ लाख डॉलर है. इस बारे में थॉमस कहते हैं, "ग्रीन टीवी को मै हर हाल में शुरू करना चाहता था. यहाँ तक इसके लिये मुझे अपना घर बेचना पडा. लेकिन मुझे अपने इस प्रोजेक्ट पर इतना विश्वास था कि मैं इसके लिए हरसंभव प्रयास करना चाहता था." ग्रीन टीवी के पीछे एडी थॉमस की बडी महत्वाकांक्षाएँ छिपी हुई है और वो चाहते है कि ये एक ऐसा मंच बने जिस पर पर्यावरण से जुड़े मुद्दो पर विचार किया जा सके. फ़िलहाल वो प्रिंट और ब्रोडकॉस्ट मीडिया के साथ सहयोग की संभावनाएँ तलाश रहे हैं ताकि साधनों की आपस में अदला-बदली की जा सके. जनपत्रकारिता लेकिन ग्रीन टीवी के दरवाज़े हर एक के लिये ख़ुले है. कुछ-कुछ यू ट्यूब डॉटकॉम वेबसाइट के नक्शे कदमों पर जिसमें कोई भी अपने चित्र और फ़िल्में भेज सकता है. इस वेबसाइट पर अभी तक सबसे लोकप्रिय फिल्म स्टार वार्स की नक़ल पर बनायी गयी स्टोर्स वार्स है. एडी थॉमस का मानना है कि ग्रीन टीवी ना केवल पर्यावरण के मुद्दे पर जारी बहस में अग्रणी रहेगा बल्कि इंटरनेट पर ब्रोडबैंड टीवी के चलन को भी बढावा देगा. अभी तक इंटरनेट पर ग्रीन टीवी की शुरूआत पर सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने आयी है और शुरूआती दो सप्ताह में ही इस वेबसाइट पर ढाई लाख लोग आ चुके है. | इससे जुड़ी ख़बरें जलवायु परिवर्तन के ख़िलाफ़ अभियान09 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना उत्तरी गोलार्द्ध ज़्यादा गर्म हुआ है10 फ़रवरी, 2006 | विज्ञान क्योटो संधि के लक्ष्यों से यूरोप पीछे27 दिसंबर, 2005 | विज्ञान पर्यावरणवादियों के विश्वव्यापी प्रदर्शन03 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना लाखों वर्षों में ग्रीन हाउस गैसों की मात्रा सबसे ज़्यादा 25 नवंबर, 2005 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||