|
जलवायु परिवर्तन के ख़िलाफ़ अभियान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में प्रचारक ईसाइयों ने अमरीकी सरकार को जलवायु परिवर्तन को रोकने की दिशा में ठोस कार्रवाई करने पर राज़ी करने के लिए एक अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत अख़बारों में पूरे पन्ने के विज्ञान छापे गए हैं, साथ ही टेलीविज़न का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. वाशिंगटन में बीबीसी संवाददाता जस्टिन वेब का कहना है कि अमरीका में पर्यावरणवादी अभी तक जलवायु परिवर्तन के मुद्दे की गंभीरता को ठोस तरीके से पेश करने में सीमित रूप में ही कामयाब हो सके हैं. इस ताज़ा अभियान का व्यापक असर होने की संभावना जताई गई है जिसे 80 ईसाई प्रचारक नेताओं ने मिलकर शुरू किया है. विज्ञापनों में ईसाई नेताओं ने कहा है, "ईश्वर की मदद से हमारे बच्चों, हमारी दुनिया और ईश्वर की ख़ातिर जलवायु परिवर्तन को रोका जा सकता है." इस हस्ताक्षर अभियान को बहुत से ईसाइयों का समर्थन हासिल है और ये लोग इस शर्त पर भी इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं कि जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए अगर अमरीका को कुछ आर्थिक बोझ भी उठाना पड़े तो उसे उठाना चाहिए. इन नेताओं ने कांग्रेस का आहवान किया है कि वह कार्बन गैसों का उत्सर्जन रोकने के लिए ठोस कार्रवाई करे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'गैस उत्सर्जन के गंभीर परिणाम'30 जनवरी, 2006 | विज्ञान तेज़ी से बढ़ रहा है समुद्री जल स्तर27 जनवरी, 2006 | विज्ञान जानलेवा हो सकता है एसबेस्टस18 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'भारत-चीन के विकास से ख़तरा'12 जनवरी, 2006 | कारोबार 'पर्यावरण की रक्षा में निजी क्षेत्र प्रभावी'11 जनवरी, 2006 | विज्ञान इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||