|
कपूर ख़ानदान की पाँच पीढ़ियाँ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कपूर ख़ानदान की पाँच पीढ़ियों ने भारतीय फ़िल्म जगत को अपना योगदान दिया है. पाँच पीढ़ियाँ इसलिए क्योंकि पृथ्वीराज कपूर के पिता दीवान बशेश्वरनाथ कपूर ने राजकपूर की फ़िल्म आवारा में जज की भूमिका की थी. पर्दे के पीछे ही सही पर पृथ्वी थिएटर से शुरुआत से जुड़े लोग जानते हैं कि सरल और शांत स्वभाव के बशेश्वरनाथ कपूर किस तरह अपने बेटे के साथ पृथ्वी थिएटर्स को चलाने में लगे थे. दीवान बशेश्वरनाथ कपूर. इनके बेटे थे पृथ्वीराज कपूर. पृथ्वीराज कपूर की पत्नी का नाम था रामशरणी जो बाद में रामा कपूर के नाम से जानी गईं. पृथ्वीराज कपूर के तीन बेटे हैं. राज, शम्मी और शशिकपूर. ***************************************************************** राजकपूर का परिवार
राजकपूर ने कृष्णा जी से शादी की. इनके पाँच संतानें हुईं. रणधीर कपूर इनमें सबसे बड़े हैं. इनकी शादी अभिनेत्री बबीता से हुई. दूसरी संतान हैं रितु कपूर जो राजन नंदा से शादी करने के बाद रितु नंदा के नाम से जानी जाती हैं. इनकी संतानें हुईं- नताशा और निखिल. निखिल की शादी अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से हुई है. तीसरी संतान हैं ऋषिकपूर. इनकी शादी नीतू से हुई. इनकी दो संतानें हैं- ऋधिमा और रणबीर. वर्ष 2006 के आखिर तक रणबीर भी परिवार की परंपरा के अनुसार फ़िल्मों में दिखाई देंगे. चौथी संतान हैं रीमा जिनकी शादी मनोज जैन से हुई. राजकपूर की पाँचवी संतान का नाम है राजीव कपूर. वह भी एक अभिनेता हैं. ******************************************************************* शम्मीकपूर का परिवार
शम्मीकपूर का पूरा नाम है शमशेरराज कपूर. इन्होंने गीता बाली के साथ विवाह किया. इनकी दो संतानें हैं- आदित्यराज कपूर और कंचन कपूर. आदित्य की पत्नी का नाम प्रीति कपूर है. कंचन की शादी जानी-मानी फ़िल्मी हस्ती मनमोहन देसाईं के बेटे केतन देसाईं के साथ हुई जिसके बाद को कंचन देसाईं के नाम से जानी जाती हैं. गीता बाली की असामयिक मौत के बाद शम्मीकपूर ने नीला देवी से शादी की. ******************************************************************* शशिकपूर का परिवार
तीनों भाइयों में सबसे छोटे हैं शशिकपूर. शशिकपूर ने शेक्सपीरियाना ड्रामा कंपनी की जेनिफ़र कैंडल से शादी की. इनकी तीन संतानें हुईं- कुणाल, करन और संजना. कुणाल की शादी फ़िल्म निर्माता रमेश सिप्पी की बेटी शीना से हुई है. संजना कपूर ने परिवार की परंपरा को आगे ले जाते हुए पृथ्वी थिएटर की ज़िम्मेदारी को संभाल रखा है. ******************************************************************* पाँचवी पीढ़ी
यूँ तो पाँचवी पीढ़ी में परिवार के कई सदस्यों के नाम शुमार हैं पर दो चेहरे ऐसे हैं जो कपूर ख़ानदान की परंपरा को आगे लेकर गए. ये दोनों हैं राजकपूर के बड़े बेटे रणधीर कपूर की बेटियाँ- करिश्मा और करीना. करिश्मा ने फ़िल्मों में काम करने की शुरुआत करके कपूर ख़ानदान में एक नई परंपरा की शुरुआत की. इसी को उनकी बहन करीना आगे बढ़ा रही हैं. करिश्मा की शादी दिल्ली के एक नामी उद्योगपति संजय कपूर से हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें पृथ्वीराज, एक संवेदनशील और समाजसेवी व्यक्तित्व02 नवंबर, 2006 | पत्रिका 'पापाजी जैसा कोई दूसरा नहीं मिला'02 नवंबर, 2006 | पत्रिका एक बहुत ही संवेदनशील इंसान 02 नवंबर, 2006 | पत्रिका 'भाग्यशाली हूँ कि कपूर ख़ानदान में पैदा हुआ'02 नवंबर, 2006 | पत्रिका 'अभी बहुत कुछ जानना-बताना बाक़ी है'02 नवंबर, 2006 | पत्रिका 'आलमआरा' से 'ओंकारा' तक का सफ़र02 नवंबर, 2006 | पत्रिका 'इस ख़ून में ही कुछ ख़ास बात है'02 नवंबर, 2006 | पत्रिका 'यादें, जो कभी धुंधली नहीं पड़ सकतीं'02 नवंबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||