|
आमिर ने माफ़ी माँगने से इनकार किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड स्टार आमिर ख़ान ने सरदार सरोवर बाँध पर अपने बयान के लिए माफ़ी माँगने से इनकार कर दिया है. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने आमिर ने दिल्ली में धरने पर बैठे गुजरात के उन किसानों को अपने समर्थन की घोषणा की थी जो कि नर्मदा नदी पर बाँध की ऊँचाई बढ़ाने का विरोध करते हैं. उनके इस क़दम पर गुजरात में बाँध के समर्थकों ने तीख़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और उनकी फ़िल्मों के बहिष्कार की भी घोषणा हुई. विरोध प्रदर्शनों से अविचलित आमिर ने गुरुवार को मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरदार सरोवर परियोजना से प्रभावित लोगों के पुनर्वास की माँग पर वो अब भी क़ायम है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार आमिर ख़ान ने कहा कि उनकी माँग वही है जो कि सुप्रीम कोर्ट की राय है. आने वाली फ़िल्म 'फ़ना' के नायक ने कहा, "बताओ किस लिए मैं माफ़ी मांगूँ. मेरे माफ़ी माँगने से उन लोगों को निराशा होगी जिन्होंने बाँध के कारण अपना घर, अपनी ज़मीन गँवा दी है. मैं पीछे नहीं हट सकता." अपने करियर को दाँव पर लगाने के लिए तैयार रहने की बात करते हुए आमिर ने कहा, "मैंने एक बड़े संगठन के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई है...संभव है मुझे अंतत: कुचल दिया जाए...लेकिन मैं पीछे नहीं हटने वाला." 'समर्थन चाहिए' आमिर ने गुजरात के लोगों से समर्थन का आह्वान किया है. उन्होंने कहा, "मैं गुजरात की जनता से कहना चाहता हूँ कि उनके लिए मेरे दिल में अपार प्यार है. वास्तव में गुजरात की जनता को विस्थापित लोगों की बात उठाने के लिए मेरा साथ देना चाहिए." आमिर ख़ान ने स्पष्ट किया कि वो बाँध के ख़िलाफ़ नहीं हैं और चाहते हैं कि गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की जनता को ख़ूब पानी मिले. उन्होंने कहा, "लेकिन इसी के साथ मुझे इस परियोजना के कारण विस्थापित लोगों की भी चिंता है." भारतीय जनता पार्टी का नाम लिए बिना आमिर ने कहा गुजरात में ऐसा माहौल बनाया गया है कि वितरकों को राज्य में फ़ना नहीं प्रदर्शित करने का फ़ैसला करना पड़ा. उन्होंने कहा इससे यह संदेश जाता है कि एक राजनीतिक दल लोकतंत्र में यक़ीन नहीं करता. आमिर ने इस बात से इनकार किया कि मुसलमान होने के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. इस बीच फ़िल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने देश में फ़िल्मों के प्रदर्शन को बाधित करने वाली ताक़तों की निंदा की है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ब्लैक', 'इक़बाल' और अब 'फ़ना'22 मई, 2006 | मनोरंजन गुजरात सरकार पर बरसे आमिर ख़ान11 मई, 2006 | मनोरंजन आमिर ने 21 करोड़ का दावा ठोका26 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन कई सामयिक विषयों को उठाती फ़िल्म26 जनवरी, 2006 | मनोरंजन आमिर और किरण अब पति-पत्नी हैं29 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन लोकार्नो में सराही गई 'द राइजिंग'12 अगस्त, 2005 | मनोरंजन 'हर आठ महीने में मेरी नई फ़िल्म आएगी'08 अगस्त, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||