|
टक्कर के बाद फिर मुश्किल में टर्मिनेटर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लॉस एंजिल्स पुलिस ने कहा है कि आर्नल्ड श्वार्ज़ेनेगेर पिछले दिनों दुर्घटना के समय ग़लत लाइसेंस लेकर मोटरसाइकिल चला रहे थे. कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर और पूर्व फ़िल्म स्टार श्वार्ज़नेगर पिछले सप्ताहांत अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे जब वे पीछे लौट रही एक कार से टकरा गए. उन्हें दुर्घटना के बाद होंठ में 15 टाँके लगवाने पड़े. 12 वर्षीय उनके बेटे को चोट लगी और शरीर कुछ जगह छिल गया. पत्रकारों के पूछे जाने पर आर्नल्ड ने माना कि उनके पास ग़लत लाइसेंस था. ऑस्ट्रिया में जन्मे पूर्व विश्व बॉडीबिल्डिंग चैंपियन ने कहा कि 1968 में अमरीका आने के बाद से ही उन्होंने कभी सही लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं किया. उन्होंने कहा,"लाइसेंस उन चीज़ों में से एक है जिसके लिए मैं कभी कोशिश नहीं कर सका". उनकी स्वीकारोक्ति का अर्थ ये होगा कि वे पिछले कई वर्षों से क़ानून तोड़ते रहे हैं और इसके लिए उनको जुर्माना भी देना पड़ सकता है. आर्नल्ड के बारे में सब जानते हैं कि हार्ले डेविडसन उनकी पसंद रही है और वे अक्सर कैलिफ़ोर्निया के पैसिफ़िक कोस्ट हाइवे पर अपने दोस्तों के साथ उसपर सवार नज़र आते रहे हैं. पाँच साल पहले भी मोटरसाइकिल चलाते समय उनकी एक कार से टक्कर हो गई थी जिससे उनकी छह पसलियाँ टूट गई थीं. |
इससे जुड़ी ख़बरें क्या फिर बनेंगे आर्नल्ड टर्मिनेटर?26 सितंबर, 2004 | मनोरंजन श्वार्ज़नेगर ने किया बुश का समर्थन01 सितंबर, 2004 | पहला पन्ना आर्नल्ड ने गवर्नर पद की शपथ ली17 नवंबर, 2003 | पहला पन्ना आसान नहीं है कैलिफ़ोर्निया को संभालना09 अक्तूबर, 2003 को | पहला पन्ना आर्नल्ड ने माना चुनौती कठिन है09 अक्तूबर, 2003 को | पहला पन्ना 'टर्मिनेटर' बना कैलिफ़ोर्निया का गवर्नर08 अक्तूबर, 2003 को | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||