|
खुशबू मामले में पुलिस से रिपोर्ट की माँग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण भारतीय फ़िल्मों की अभिनेत्री खुशबू के ख़िलाफ़ हो रहे प्रदर्शनों के दौरन हिंसा रोकने के लिए भारत के राज्य तमिलनाडु की हाई कोर्ट ने निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने पुलिस से कहा है कि वो इस बारे में एक रिपोर्ट सौंपे कि प्रदर्शन को शांतिपूर्ण रखने के लिए वो क्या क़दम उठा रही है. हाई कोर्ट ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से कहा है कि प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ उठाए गए ‘उचित क़दमों’ पर वे एक बयान लिख कर दें. मानवाधिकार संगठन के एक कार्यकर्ता ने याचिका दायर की थी कि प्रदर्शनकारी सावर्जनिक व्यवस्था भंग कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन विवाह पूर्व यौन संबंधों को लेकर दिए बयानों के चलते खुशबू विवाद के घेरे में है और उनके ख़िलाफ़ प्रदर्शन भी हुए हैं.
उन्होंने कहा था कि लड़को को यह उम्मीद नहीं रखनी चाहिए कि उनकी होने वाली पत्नी कुंवारी हो. इसके बाद से तमिलनाडु में खुशबू के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और उनके पुतले जलाए गएँ हैं. तमिलनाडु की कई अदालतों में भी शिकायतें दायर की गई हैं जिनमें कहा गया है कि खुशबू के बयानों से तमिलों को भारी ‘आघात’ पहुँचा है और उन्हें सज़ा होनी चाहिए. हाल ही में उन्हें तमिलनाडु की एक अदालत में पेश किया गया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने खुशबू पर चप्पलें, अँडें और टमाटर फेंके और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. अभिनेत्री से राजनेता बनी राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता ने भी खुशबू के बयान पर अपनी असहमति जताई है और कहा है कि ‘ये तमिल संस्कृति के ख़िलाफ़ है’. तमिल फ़िल्म उद्योग के ज़्यादातर लोगों ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई है लेकिन अभिनेत्री सुहासिनी ने कहा है कि खुशबू को वो बात बोलने का हक़ है जो वो कहना चाहती हैं. सुहासिनी फ़िल्म निर्माता मणि रत्नम की पत्नी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ...और सानिया की सहनशक्ति जवाब दे गई21 नवंबर, 2005 | खेल सानिया ने बयान से इनकार किया18 नवंबर, 2005 | खेल बयान ने बनाया 'देवी' से खलनायिका18 नवंबर, 2005 | मनोरंजन 'हर आठ महीने में मेरी नई फ़िल्म आएगी'08 अगस्त, 2005 | मनोरंजन 'लक' के लिए कुछ भी करेगा15 अक्तूबर, 2003 | मनोरंजन शाहरुख़ और आमिर मेरे गुरू हैं: रानी28 अगस्त, 2004 | मनोरंजन अपनी सुंदरता का राज़ बताएँगे शाहरुख़12 सितंबर, 2005 | मनोरंजन 'शाहरूख़ ख़ान का एक सपना...'05 जून, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||