इंडस्ट्री मेंं सब कुछ बिकाऊ है: अभय देओल

इमेज स्रोत, raindrop media

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

पर्दे पर शर्मीले नज़र आने वाले अभय देओल निज़ी ज़िंदगी में काफ़ी बेबाक़ हैं हालांकि उनकी बेबाकी कभी कभी ही सामने आती है.

बॉलीवुड के स्टार गेम या स्टारडम पर आम आदमी का नज़रिया चाहे जो भी हो लेकिन अभय देओल के मुताबिक़ यहां सब कुछ बिकाऊ है.

इमेज स्रोत, raindrop media

अपनी हालिया रिलीज़ फ़िल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' के सिलसिले में बीबीसी से रूबरू हुए अभय देओल बताते हैं कि,"आप में टैलेंट हो या ना हो, पर बहुत सारे पैसे और मार्केटिंग से आप स्टारडम ख़रीद सकते है. मैंने बचपन से स्टार गेम देखा है पर कभी खेला नहीं."

इमेज स्रोत, Raindrop Media

बकौल अभय,"अफ़सोस की बात है कि स्टारडम का खेल इंडस्ट्री में बढ़ता ही जा रहा है. आप स्टार या कैरेक्टर एक्टर तो बन सकते हैं, लेकिन इसके बीच के अभिनेताओ के लिए फ़िल्म इंडस्ट्री में कोई जगह नहीं है. क्योंकि पैसे के लिए क्रिएटिविटी पीछे रह जाती है."

इमेज स्रोत, Raindrop Media

फ़िल्म इंडस्ट्री में देओल परिवार की छवि एक्शन फ़िल्मों के लिए जानी जाती है. लेकिन अभय देओल ने 'देव डी', 'शंघाई', 'ओए लकी, लकी ओए' जैसी फ़िल्में कर अपने परिवार की छवि से हटकर 'एक्सपेरिमेंटल' हीरो की छवि बनाई है.

इमेज स्रोत, raindrop media

अभय कहते हैं कि,"फ़िल्म इंडस्ट्री व्यक्तित्व का नहीं सिर्फ़ इमेज का सम्मान करती है. अगर आप एक्शन हीरो हैं तो एक्शन, रोमांटिक हीरो हैं तो रोमांटिक फ़िल्में ही करें. इसलिए मैंने फ़िल्म इंडस्ट्री में काफ़ी देर से अभिनय की शुरुआत की. फ़िलहाल मेरी इमेज रिस्क लेने वाले अभिनेता की बन गई है और यह छवि मुझे पसंद है."

इमेज स्रोत, abhay deol

'सोचा ना था', 'रांझणा' जैसी रोमांटिक फ़िल्में और 'मनोरमा सिक्स फ़ीट अंडर', 'एक चालीस की लास्ट लोकल' जैसी एक्सपेरिमेंटल फ़िल्में करने के बाद अभय अब एक्शन फ़िल्में करना चाहते हैं.

इमेज स्रोत, Raindrop Media

एक्शन फिल्में कर ख़ानदानी इमेज की तरफ लौटने की कोशिश के सवाल पर अभय कहते हैं,"बिल्कुल नहीं.. बल्कि इसे भी मेरी एक्सपेरिमेंटल आदत की अगली पेशकश ही समझें."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)