डायना पेंटी 'पाकिस्तान भाग रही हैंट

इमेज स्रोत, raindrop

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

2012 में आई 'कॉकटेल' के बाद लाइमलाइट से ग़ायब हो गईं अभिनेत्री डायना पेंटी जल्द ही फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' में नज़र आएंगी.

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी विवाद पर डायना कहती हैं, "मेरी फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' भारत-पाक के बिगड़े रिश्तों को जोड़ने में मददगार साबित हो सकती है, अगर दोनों मुल्क के लोग मेरी यह फ़िल्म देख लें तो..!"

डायना ने बीबीसी से कहा, "फ़िल्म किसी भी देश या मज़हब का मज़ाक नहीं उड़ा रही है. इस फ़िल्म का सब्जेक्ट ही ऐसा है जिसे देखकर दोनों मुल्क के लोग अपने गिले-शिकवे भुलाकर एक साथ फ़िल्म का लुफ़्त उठा सकते हैं."

इमेज स्रोत, crispy bollywood

मुदस्सर अज़ीज़ निर्देशित इस रोमांटिक कॉमेडी में डायना ऐसी दुल्हन का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी शादी के दिन घर से भाग जाती है और ग़लती से पाकिस्तान पहुंच जाती है.

डायना कहती हैं, "मुझे बीच में भी ऑफर आए, लेकिन मैं कुछ अलग करना चाहती थी. इसलिए सही मौके का इंतज़ार किया."

इन चार सालों में डायना ने ख़ुद को मॉडलिंग और एंडोर्समेंट में व्यस्त रखा.

इमेज स्रोत, Raindrop

वो कहती हैं कि "इंडस्ट्री में सिर्फ़ आपका काम बोलता है फिर चाहे आप इंडस्ट्री से हों या ना हों. अगर आप में हुनर है और आप मेहनती हैं, तो यहां काम की कोई कमी नहीं है."

'हैप्पी भाग जाएगी' में अभय देओल भी लंबे अरसे बाद नज़र आएंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)