जब कॉफ़ी के लिए गरमा गए छोटे देओल !

    • Author, निधि सिन्हा
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी डॉटकॉम के लिए

अभिनेता अभय देओल अपनी फ़िल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' के ट्रेलर लांच के लिए फ़िल्म की स्टार कास्ट डायना पेंटी, अली फैज़ल और मोमल शेख़ के साथ हाल ही में कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे.

लेकिन अभय के वहां से जाते ही ख़बर आई कि सेट पर छोटे देओल यानी अभय नाराज़ हो गए और नाराज़गी की वजह थी ‘कॉफ़ी’.

अभय एक ख़ास तरह की कॉफ़ी चाह रहे थे जिसे सेट पर लाया नहीं जा सका. इसके अलावा अपनी ड्रेस और शो के मैनेजमेंट से भी अभय ख़ासा नाराज़ नज़र आए.

बीबीसी से बात करते हुए सोनी टीम के एक सदस्य ने बताया, “हां यह सच है कि अभिनेता अभय देओल सेट पर गुस्सा हो गए थे क्योंकि जैसी कॉफ़ी छोटे देओल पीना चाहते थे, वैसी कॉफ़ी उन्हें सेट की प्रोडक्शन टीम की ओर से नहीं मिली, जिसे लेकर अभय देओल ने सेट के हेड से इसकी शिकायत भी की".

उन्होंने ख़ासा ज़ोर दिया कि उनका नाम ख़बर में न लिखा जाए क्योंकि इसके चलते उनकी नौकरी भी जा सकती है.

इमेज स्रोत, One By Two

लेकिन अभय की नाराज़गी बढ़ाने में कुछ और चीज़ों का भी ख़ासा हाथ रहा.

फ़िल्म का ट्रेलर कपिल के शो पर ही लाँच किया गया था और इस वजह से मीडिया से बातचीत, शो की शूटिंग करते-करते अभय देओल कई दूसरी जगहों पर जाने में लेट हो गए.

शो के दौरान भी अभिनेता अभय देओल ने बताया, "मैं अपनी फ़िल्मों में अलग-अलग भूमिकाओं में नज़र आता हूं, लेकिन रियल लाइफ़ में काफ़ी गंभीर हूं और थोड़ा डिसिप्लिन पसंद हूं.”

इस एपिसोड को टीवी पर दिखाया जा चुका है जिसमें अभय कुछ ख़ास नाराज़ नहीं लग रहे थे और अभय की नाराज़गी की पूरी बात को फ़िल्म की प्रवक्ता टीम ने नकार दिया, “नहीं, नहीं ऐसा कुछ नही है और अभय की नाराज़गी की ख़बर ग़लत है.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)