'बॉलीवुड में 'बाहरवालों' को मुश्किलें होती हैं'

    • Author, संजय मिश्रा
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

फ़िल्म हैप्पी भाग जाएगी में मुख्य किरदार भले ही अभय देओल और डायना पैंटी का हो लेकिन इस फ़िल्म में जिमी शेरगिल और अली फ़ज़ल की भी महत्वपूर्ण भूमिका है.

जिमी ने इस फ़िल्म में उस शख़्स का किरदार निभाया है जिसकी शादी से दुल्हन भाग जाती है और अली एक ऐसे लड़के की भूमिका में हैं जिसके लिए दुल्हन भागती है.

जिमी को जहां हाल ही में बॉलीवुड में 20 साल पूरे हुए हैं वहीं अली ने भी हॉलीवुड फ़िल्म 'फ़ास्ट एंड फ़्यूरियस 7' में रोल कर हिंदी फ़िल्म जगत में अपना नाम बना लिया है.

इमेज स्रोत, Raindrop Media

बीबीसी से बात करते हुए जिमी बताते हैं, "बॉलीवुड में बिना किसी पहचान और परिवार के काम मिलना थोड़ा मुश्किल हो गया है. जब मैं आया था तब यहां गिने चुने प्रोडक्शन हाउस थे जो साल भर में सीमित फिल्मे बनाते थे तब काम मिलने को लेकर मुश्किल थी, अब यहां भले ही प्रोडक्शन हाउस ज़्यादा है लेकिन काम मांगने वाले भी बहुत आ गए हैं और ऐसे में बाहरी लोगों को काम मिलना मुश्किल हो जाता है."

वहीं अली ने कहा, "मैं किसी फ़िल्मी परिवार से नहीं हूं और अपने पिता से यह नहीं कह सकता कि ज़रा मुझे लाँच कीजिए और फिर एक दिन फ़िल्म की पार्टी हो जाएगी."

इमेज स्रोत, crispy bollywood

वो कहते हैं, "यहां बाहरी लोगों को काम के लिए इंतज़ार करना पड़ता है और कई बार इंतज़ार काफ़ी लंबा हो जाता है. शायद इसीलिए हॉलीवुड में काम कर लेने के बाद भी मेरे पैर ज़मीन पर ही हैं."

फ़िल्मों में आने वाली अदाकाराओं के हिंदी नहीं बोल पाने को लेकर दोनो ही कलाकार चुटकी लेते हुए कहते हैं,"अगर आप सुंदर हैं तो काम मिल ही जाएगा, यहां हिंदी आना इतना ज़रुरी थोड़े ही है."

फ़िल्म हैप्पी भाग जाएगी में मुख्य रोल निभा रही डायना भी हिंदी नहीं जानती और ऐसे में थोड़ी देर ना नुकुर करने के बाद अली कहते हैं, "अगर आप बॉलीवुड में हैं तो हिंदी जानना बहुत ज़रूरी है. लेकिन काफ़ी दफ़ा ये होता है की लोग फिल्म के डायलॉग भी नहीं बोल पातें है तो ये खटकता है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)