जिमी शेरगिल बने बग्गा

इमेज स्रोत, Raindrop Media

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

किसी इमेज में क़ैद हो जाना किसी अभिनेता के करियर पर क्या असर डालता है, यह तो कोई जिमी शेरगिल से पूछे. दर्जनों फ़िल्मों में काम कर चुके जिमी की इमेज एक गंभीर अभिनेता की है.

लेकिन फ़िल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' में जिमी अपनी इस इमेज से बाहर निकलकर कॉमेडी करते नज़र आएंगे.

इस फ़िल्म के बारे में बीबीसी से बात करते हुए जिमी बताते हैं कि फ़िल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' में उनके किरदार का नाम है ‘बग्गा'. जो बहुत ही मज़ेदार है.

बग्गा अमृतसर के सबसे भयावह म्युनिसिपल वार्ड के कॉर्पोरेटर है. फ़िल्म में वह आंखों पर स्पोर्टिंग एविएटर शेड्स लगाए, सोने की चेन पहने हल्के लाल रंग की बुलेट पर शहर की गलियों में घूमते हुए दिखाई देगा.

इमेज स्रोत, Raindrop Media

जिमी के मुताबिक़, ''मुझे अपनी इमेज से बाहर निकलने में 20 साल लग गए. लेकिन मुझे खुशी है कि दर्शक अब मुझे हर तरह के किरदार में स्वीकार करने के लिए तैयार हैं.''

जिमी अपने अतीत को याद करते ह्ए कहते हैं कि गुलज़ार साहब के साथ फिल्म 'माचिस' में काम करना उनकी ज़िंदगी का सबसे यादगार लम्हा है.

उनके साथ काम करने के दौरान मैंने उनसे काफ़ी कुछ सीखा. किसी इमेज में ना बंधने का फ़लसफ़ा भी उनकी ही देन है.

इमेज स्रोत, jimmy shergil

'तनु वेड्स मनु','साहब बीबी और ग़ुलाम', 'मोहब्बतें' जैसी फ़िल्मों में अपनी छाप छोड़ चुके जिमी का कहना है कि वो कभी अभिनेता नहीं बनना चाहते थे. लेकिन दोस्तों की ज़िद उन्हें इंडस्ट्री में ले आई और मामला जम गया. फ़िल्म इंडस्ट्री में 6 महीने की कोशिश ने उनकी क़िस्मत ही बदल दी.

इमेज स्रोत, Raindrop Media

जिमी जल्द ही आनंद एल. राय द्वारा निर्मित फ़िल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' में कॉमेडी करते नज़र आएंगे. मुदस्सर अज़ीज़ के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में जिमी के अलावा डायना पेंटी, अभय देओल, अली फ़ज़ल मुख्य किरदार में दिखाई देंगे. यह फ़िल्म 19 अगस्त को रिलीज़ होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)