अक्षय कुमार की फ़िल्म फ़्लॉप नहीं होती?

- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
2016 में दो हिट फ़िल्में देने के बाद बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अब साल की तीसरी फ़िल्म ‘रुस्तम’ के साथ तैयार हैं. अक्षय कुमार को यक़ीन है उनकी फ़िल्म कम मुनाफ़ा कमा सकती है पर फ़्लॉप नहीं होगी.
जहां बॉलीवुड के बाकी सुपरस्टार साल में एक बड़े बजट की फ़िल्म कर 200 - 300 करोड़ के कारोबर में विश्वास रखते हैं वहीं अक्षय कुमार साल में 3-4 फ़िल्में करते हैं.
क़रीब 40 करोड़ में बनी अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘एयरलिफ्ट’ ने 100 करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस किया वहीं लगभग 85 करोड़ में बनी हॉउसफुल-3 ने भी 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की.
अपनी अगली फ़िल्म 'रुस्तम' के लिए पत्रकारों से रूबरू हुए अक्षय कुमार ने अपनी फ़िल्म के पीछे के गणित को समझाते हुए कहा, "मैं साल में 3 से 4 फ़िल्में करता हूँ. उन फ़िल्मों का बजट छोटा ही रखता हूँ. जैसे 'रुस्तम' बनी सिर्फ़ 26 करोड़ के बजट में और अगर फ़िल्म चलती है तो निर्माता की कमाई होगी. अगर कम चलती है तो कम मुनाफ़ा होगा मगर फ़्लॉप नहीं होगी."

इमेज स्रोत, Hype PR
अपने अभिनय क्षमता के लिए कई बार फ़िल्म समीक्षकों के कटघरे में आ चुके अक्षय कुमार अपने अभिनय को निखारना चाहते हैं और अपनी आवाज़ पर भी काम करना चाहते हैं.
कॉमेडी, गंभीर, सामाजिक और देशभक्ति से भरपूर फ़िल्मों में हाथ आज़मा चुके अक्षय कुमार अपनी फ़िल्म 'भूल भुलैया' के बाद फिर से हॉरर कॉमेडी करना चाहते हैं. वो कहते हैं, "मुझे हॉरर कॉमेडी फ़िल्में बहुत पसंद हैं. इस किस्म की फ़िल्म में सिर्फ़ महमूद साहब सफल रहे हैं. मुझे भी हॉरर कॉमेडी फ़िल्में करनी है."
अक्षय कुमार की एक समय में करीब 14 फ़िल्में फ़्लॉप रही थीं और उनके मुताबिक वक़्त ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया.

'रुस्तम' फ़िल्म में अक्षय कुमार नेवी अफ़सर के किरदार में नज़र आएंगे. टीनू देसाई निर्देशित 'रुस्तम' में इलियाना डीक्रूज़ और ईशा गुप्ता भी अहम भूमिका में दिखेंगी. फ़िल्म 12 अगस्त को रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












