'भारतीय समाज गोरे रंग के पीछे पागल है'

इमेज स्रोत, 1H PR
- Author, संजय मिश्रा
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
हाल ही में अपनी फ़िल्म अनइंडियन के लिए बीबीसी से की गई एक बातचीत में अभिनेता बने पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली ने कहा था, "ऑस्ट्रेलिया में रंगभेद नहीं है, यहां सभी संस्कृति और रंग के लोगों का स्वागत है."
इस फ़िल्म में उनके साथ काम कर रही भारतीय अदाकारा तनिष्ठा का कहना है, "भारतीय समाज गोरे रंग के पीछे पागल है और कमर्शियल सिनेमा उसी भावना को हवा दे रहा है."
वो कहती हैं, "हमारे यहां काजोल, रानी मुखर्जी, बिपाशा बासु, स्मिता पाटिल जैसे बड़े स्टार रहे हैं जो गोरे नहीं थे. लेकिन फिर भी हम (साँवले) लोगों को अलग तरह की लड़ाइयां लड़नी पड़ती हैं सिर्फ़ यहां नहीं पूरी दुनिया में."
तनिष्ठा ‘अनइंडियन’ नाम से बन रही इस इंडो-ऑस्ट्रेलियन फ़िल्म में मीरा नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं जो मॉडर्न ख्यालों वाली स्वतंत्र महिला हैं और हर मामले में महिलाओं के अधिकारों की बात करती हैं.

इमेज स्रोत, 1h pr
तनिष्ठा कहती हैं, "हाल ही में इस बात की चर्चा थी कि हॉलीवुड मेल डॉमिनेटेड इंडस्ट्री है. ठीक इसी तरह बॉलीवुड भी ज्यादातर मेल डॉमिनेटेड इंडस्ट्री है. लेकिन अब धीरे-धीरे हमारे देश और दुनिया में औरत की आज़ादी और पुरुषों के साथ बराबरी को लेकर बदलाव आ रहे हैं. हालांकि अब भी ये रास्ता काफ़ी लंबा है लेकिन हम आगे बढ़ रहें है."
तनिष्ठा मानती हैं कि आगे बढ़ने के लिए हर औरत को अपने हिस्से की जंग लड़नी पड़ती है लेकिन ऐसी परिस्थितियों में मर्द और औरत नहीं, एक इंसान के तौर पर सोचना चाहिए.
ब्रेट ली के साथ फ़िल्म में किए एक अंतरंग दृश्य पर भारतीय सेंसर की आपत्ति पर हंसते हुए वो कहती हैं, "दुनिया भर में सेंसरशिप के इतिहास को देखकर लगता है कि जितना किसी आर्टिस्ट, फिल्मकार को कंट्रोल या सेंसर किया जायेगा उतना हम उसको डिफ़ेंड करेंगे. सेंसर या सरकार फिल्मों के ज़रिए जो चीज कंट्रोल करना चाहती है उसका रिजल्ट कभी नहीं मिलता है. अगर आप ज्यादा सेंसर करेंगे तो हम दूसरा रास्ता चुनेंगे लेकिन अपनी बात ज़रूर कहेंगे."
भारतीय फ़िल्मों में कम ही नज़र आने वाली तनिष्ठा कई फ़िल्में और थिएटर कर चुकी हैं और अब बतौर नायिका भारत में यह उनकी पहली रिलीज़ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












