'सलमान की बात सुनी ज़रूर, पर मानी नहीं'

इमेज स्रोत, sanjay mishra
- Author, संजय मिश्रा
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
फ़िल्म दर फ़िल्म अपने लुक के लिए तारीफ़ बटोर रहे रणदीप हुड्डा का कहना है कि अगर वे सलमान ख़ान की सलाह मान लेते तो उन्हें ये तारीफ़ नहीं मिलती .
सलमान खान ने उन्हें उनका लुक बार-बार ना बदलने की सलाह दी, जिसे रणदीप ने नहीं माना था और अब उन्हें लगता है कि भाई की सलाह ना मानकर उन्होंने ठीक किया था.
हालिया रिलीज़ फ़िल्म सरबजीत के लिए रणदीप हुड्डा की ख़ूब तारीफ़ हुई थी. फ़िल्म में उनकी एक्टिंग के अलावा उनके लुक को भी लोगों ने खूब सराहा था.

इमेज स्रोत, universal pr
बीबीसी से बातचीत में रणदीप हुड्डा ने बताया, "मैं अपने किरदार को लेकर बहुत सतर्क हूं, रील और रियल ज़िंदगी में भी उस किरदार को जीने लगता हूं, ताकि परदे पर लोग फ़िल्म में रणदीप हूडा को नहीं उस किरदार को देखें."
हुड्डा ने कहा कि पिछले दिनों उनकी फ़िल्म 'मैं और चार्ली', 'सरबजीत' और अब 'दो लफ़्ज़ों' की कहानी में उनके अलग-अलग लुक को देखकर सलमान खान ने कहा था कि लुक के साथ बार-बार इतना प्रयोग मत करो वरना लोग तुम्हें जल्दी से पहचान नहीं पाएंगे.

इमेज स्रोत, spice
रणदीप बताते हैं, "सलमान भाई की इस सलाह को सुन ज़रूर लेता था, लेकिन कभी इससे सहमत नहीं हुआ."
रणदीप कहते हैं, "मैं चाहता हूं कि लोग मेरे निभाए किरदार जैसे सरबजीत, चार्ल्स शोभराज और सूरज स्ट्राँम को देखें. लोग फ़िल्म देखने जाएं और रणदीप हुड्डा को देखें इसमें मुझे मज़ा नही आता."

इमेज स्रोत, universal pr
रणदीप अकेले नहीं हैं जिसने अपने साथी कलाकार की सलाह नहीं मानी और जो बाद में उनके लिए लाभप्रद साबित हुई.
अमिताभ बच्चन भी जब फ़िल्मों में अपनी किस्मत आज़मा रहे थे तब इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें अपना नाम बदलने की सलाह दी थी.
उनका कहना था कि ये 'अमिताभ' नाम उन्हें सफलता नहीं दिला सकता. अमिताभ बच्चन ने उन लोगों की सलाह के विपरीत अपना नाम नहीं बदला.

इसी तरह मॉडलिंग की दुनिया से फ़िल्मों में अपना करियर तलाश रहे मॉडल जॉन अब्राहम को भी ऐसी ही सलाह मिली थी.
लोगों ने उन्हें मॉडलिंग का करियर छोड़ फ़िल्मों में ना आने की सलाह दी थी.

इमेज स्रोत, fox star studio
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को बॉलीवुड के जानकारों ने प्रोड्यूसर ना बनने की सलाह दी थी जो उन्होंने नहीं मानी.
अनुष्का ऑनर किलिंग पर बनी फ़िल्म 'एनएच 10' को प्रोड्यूस कर चुकी हैं और बतौर निर्माता अपनी अगली फ़िल्म 'फिल्लौरी' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












