ऐश्वर्या पर कमेंट करना ठीक नहीं: रणदीप

- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
हालिया रिलीज़ फ़िल्म 'सरबजीत' में मुख्य भूमिका निभाने वाले रणदीप हुड्डा का मानना है कि ऐश्वर्या ने इस किरदार के लिए 'जी जान' लगाकर मेहनत की है.
उमंग कुमार के निर्देशन में बनी फ़िल्म 'सरबजीत' के लिए अभिनेता रणदीप हुड्डा की जहां चारों तरफ़ तारीफ़ हो रही है, वहीं अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को अपनी एक्टिंग के लिए कुछ आलोचना झेलनी पड़ रही है.
इस बारे में जब बीबीसी ने रणदीप हुड्डा से बात की तो उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि किसी भी कलाकार को अपनी आलोचना स्वीकार करनी चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि अगली फ़िल्म में वो ग़लतियां ना दोहराए.''

इमेज स्रोत, Image smith
लेकिन जब ऐश्वर्या के बारे में उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही, तब उन्होंने कहा, "ऐश्वर्या मेरी सहकलाकार हैं और उनके काम पर टिप्पणी ठीक नहीं है.''
वे कहते हैं, "मैं जानता हूं कि उन्होंने इस भूमिका के लिए 'जी जान' से मेहनत की थी. यदि वह दर्शकों के दिल तक नहीं पहुंच पाई, तो ज़रूर इसकी कोई वजह रही होगी."

इमेज स्रोत, IMAGE SMITH PR
रणदीप अपने बारे में बात करना नहीं भूलते. वे कहते हैं, "मैं आलोचनाओं को सकारात्मक ढंग से लेता हूं और ख़ुद अपने अभिनय का सबसे बड़ा आलोचक हूं."
फ़िल्म 'सरबजीत' के कम कलेक्शन पर उन्होंने कहा, "सरबजीत मसाला फ़िल्म नहीं है. इसलिए इसकी तुलना फ़र्स्ट डे कलेक्शन वाली मसाला फ़िल्मों से करना ग़लत होगा.''

अपने अभिनय से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाने वाले रणदीप हुड्डा सलमान खान की आने वाली फ़िल्म 'सुल्तान' में कोच की भूमिका में दिखाई देंगे.
रणदीप का मानना है कि सलमान खान ने इस फ़िल्म में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












