बॉक्स ऑफ़िस पर भिड़ेंगे अमिताभ-एेश्वर्या

यूं तो साल 2016 में जो बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफ़िस पर टकराने वाली हैं, उनमें अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की फ़िल्में भी हैं.

ग़ौरतलब है कि बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन की फ़िल्म 'तीन' और ऐश्वर्या राय की फ़िल्म 'सरबजीत' एक ही दिन रिलीज़ हो रही हैं.

20 मई को सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी फ़िल्म 'तीन' और ओमांग कुमार के निर्देशन में तैयार फ़िल्म 'सरबजीत' रिलीज़ हो रही हैं.

यदि अंतिम समय पर रिलीज़ डेट न टली तो यह पहली बार होगा जब बच्चन परिवार के दो सदस्यों की फ़िल्में टिकट खिड़की पर आमने-सामने होंगी.

फ़िल्म 'सरबजीत' उस भारतीय नागरिक के जीवन पर आधारित है, जो पाकिस्तान में जासूसी और चरमपंथ के आरोप में सालों क़ैद रहे.

इसके बाद उनके साथी कैदियों ने सरबजीत पर हमला किया था जिसमें उनकी मौत हो गई थी.

इस बायोपिक फ़िल्म में रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में दिखेंगे. ऋचा चड्ढा सरबजीत की पत्नी की भूमिका में हैं और ऐश्वर्या सरबजीत की बहन की भूमिका में हैं.

इमेज स्रोत, Raindrop Pr

वहीं, सुजॉय घोष की फ़िल्म 'तीन' में अमिताभ बच्चन के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन नज़र आएंगी.

बच्चन परिवार के इस टकराव में नफ़ा-नुकसान दोनों ही बच्चन परिवार के खाते में जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)