बाघ संरक्षण रैली को अमिताभ की हरी झंडी

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रविवार को महाराष्ट्र सरकार के बाघ संरक्षण अभियान के समर्थन में आयोजित बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बाघ संरक्षण बाइक रैली राज्य के छह में से चार टाइगर रिज़र्व से होकर गुज़रेगी.
मौक़े पर मौजूद महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुंगंटीवार ने कहा, "रैली के ज़रिए सरकार बाघ संरक्षण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करना चाहती है."
उन्होंने बताया, "रैली का उद्देश्य लोगों को यह अहसास दिलाना है कि खाद्य शृंखला में बाघों का कितना महत्वपूर्ण योगदान है."
वन मंत्री के मुताबिक़, सात दिन की यह रैली महाराष्ट्र के कई टाइगर रिज़र्व से होकर गुज़रेगी.

इमेज स्रोत, bbc
कॉरपोरेट सेक्टर में काम करने वाले लगभग 23 बाइकर्स रैली में हिस्सा ले रहे हैं.
2014 की जनगणना के मुताबिक़, महाराष्ट्र में फ़िलहाल 190 बाघ हैं. जबकि 2006 में केवल 103 बाघ थे.
बाघों की संख्या 2010 में बढ़कर 169 और 2014 में 190 तक पहुंच चुकी है.
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फैन्स को इस बात की जानकारी भी दी.

इमेज स्रोत, amitabh twitter page
वे कुछ महीने पहले ही महाराष्ट्र के बाघ संरक्षण अभियान के ब्रैंड एंबेसेडर बनाए गए हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












