बिग बी को लेकर स्मिता पाटिल का वो बुरा सपना

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि 'कुली' फिल्म के सेट पर उनके साथ हुई दुर्घटना के बारे में अभिनेत्री स्मिता पाटिल को एक दिन बुरा सपना आया था.

उन्होंने स्मिता पाटिल के 60वें जन्मदिन पर लेखक मैथिली राव की पुस्तक 'स्मिता पाटिल:ए ब्रीफ इंकंडेसंस' के विमोचन पर ये बात कही.

अमिताभ ने कहा, "एक बार कुली की शूटिंग के लिए मैं बंगलुरु में था. रात को लगभग दो बजे मुझे स्मिता पाटिल का फोन आया. मैं चकित था क्योंकि मैंने कभी ऐसे समय में उनसे बात नहीं की थी, मुझे लगा कि कोई ज़रूरी बात होगी, तभी उनका फ़ोन आया होगा."

वो बताते हैं, "स्मिता ने मुझसे पूछा कि क्या मैं ठीक हूं? मैंने कहा हां, तो वह बोली कि उन्होंने मेरे बारे में एक बुरा सपना देखा है इसलिए इतनी रात को फोन किया."

बिग बी के मुताबिक इसके ठीक अगले ही दिन फ़िल्म के सेट पर दुर्घटना हो गई थी.

1982 में 'कुली' की शूटिंग के दौरान अमिताभ बुरी तरह चोटिल हो गए थे और उन्हें ठीक होने में कई महीने लग गए थे.

बॉलीवुड के 'शहंशाह' कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के साथ स्मिता पाटिल ने फ़िल्म 'नमक हलाल' में काम किया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>