बॉलीवुड में छिड़ी बुरे डांसर की जंग

इमेज स्रोत, shahrukh twitter
बॉलीवुड में शाहरुख़ ख़ान और काजोल को सर्वश्रेष्ठ जोड़ियों में से एक माना जाता है, लेकिन शाहरुख़ ने दोनों के बारे में ईमानदारी से स्वीकार किया कि वे दोनों दुनिया के सबसे बुरे डांसर हैं.
लेकिन अमिताभ बच्चन इस बात को ग़लत बताते हुए ख़ुद को सबसे ख़राब डांसर मान रहे है.
'मैं हूं सबसे बुरा डांसर'

इमेज स्रोत, sony
शाहरुख़ ने जब ट्विटर पर लिखा, "मुझे काम से ज़्यादा कुछ नहीं पसंद है. काजोल के साथ रात में डांस बेहतर रहा. पर हम दुनिया के सबसे बुरे डांसर हैं."
वहीं, शाहरुख़ के इस ख़ुलासे से प्रेरित होकर बॉलीवुड 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन ने भी शाहरुख़ को ट्वीटर पर जवाब देते हुए कहा कि जब डांस की बात आती हैं तो वह सबसे बुरे डांसर हैं.
बिग-बी ने ट्विटर पर लिखा, "शाहरुख़ ग़लत हैं, तुम दोनों बहुत अच्छे हो, मैं बहुत बुरा हूं. मैंने भी सारी रात डांस किया और ख़ुद को सही साबित किया."

इमेज स्रोत, shahrukh twitter
बात यहीं ख़त्म नहीं हुई. बिग-बी के ट्वीट के बाद शाहरुख़ ने जवाब देते हुए कहा, "सर छोटा मुंह बड़ी बात, मैं आपको ख़राब डांस में हरा दूंगा. जिस तरह का डांस मैं करता हुं उसे 'डिज़ास्टर' कहते हैं."
करण जौहर द्वारा निर्देशित वर्ष 2001 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'कभी ख़ुशी कभी ग़म' में शाहरुख़ और अमिताभ एक साथ थिरकते नज़र आए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












