अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल हैक

अमिताभ का ट्विट

इमेज स्रोत, Twitter

फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल @SrBachchan को किसी ने हैक कर उस पर आपत्तिजनक चीजें पोस्ट कर दीं.

इसकी जानकारी ख़ुद अभिताभ बच्चन ने एक ट्विट करके दी है.

सोमवार दोपहर किए ट्विट में सदी के महानायक ने कहा है कि उनका ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया था. सेक्स साइट ने उस पर कुछ आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट कर दी.

उन्होंने कहा कि जिसने भी यह किया है, उसे किसी दूसरे के साथ ऐसा करना चाहिए. मुझे इसकी ज़रूरत नहीं है.

उनके इस ट्वीट के बाद बहुत से लोग उन्हें सलाह भी दे रहे हैं. कुछ लोग इस तरह की चीज़ों से बचने के लिए उन्हें सलाह दे रहे हैं.

वहीं कुछ लोगों को कहना है कि आप जैसे बड़े लोगों के साथ इस तरह की वेबसाइटें प्रसिद्धि पाने के लिए ऐसा करती रहती हैं.

<bold> (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>