मेरे पास फ़िल्में नहीं हैं : अभिषेक बच्चन

इमेज स्रोत, HOUSEFULL 3
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों काफ़ी डरे हुए हैं क्योंकि 'हाउसफुल 3' के बाद उनके पास एक भी फ़िल्म नहीं है.
साजिद-फ़रहाद के निर्देशन में बनी फ़िल्म 'हाउसफुल 3' के प्रमोशन में व्यस्त अभिषेक ने बीबीसी से ख़ास बातचीत में फ़िल्म और करियर को लेकर कई बातें साझा कीं.
अभिषेक ने कहा कि उनकी फ़िल्म 'हाउसफ़ुल 3' के बाद उनकी झोली में अब कोई फ़िल्म नहीं है और इस वजह से वो काफ़ी डरे हुए हैं.

इस दौर को वो अपने करियर का सबसे बुरा दौर बताते हुए कहते हैं, "अब तक के करियर में पहली बार हुआ है, जब मेरे पास फ़िल्में नहीं हैं. फ़िलहाल अच्छी स्क्रिप्ट का इंतज़ार कर रहा हूं."
वो आगे कहते हैं,"हम कलाकरों को इस तरह के दौर से गुज़रना ही पड़ता है."

इमेज स्रोत, PR
वहीं अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में अभिषेक कहते हैं, ''मुझे 'हेरा फेरी' और 'धूम 4' के बारे में कोई जानकारी नहीं है. अफ़वाह फ़ैलाने से मैं किसी फ़िल्म का हिस्सा तो नहीं बन जाता.''
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि जब तक 'धूम 4' के लिए आदित्य चोपड़ा मुझे मैसेज नहीं करते, मैं कैसे ख़ुद को उस फ़िल्म से जुड़ा हुआ मान सकता हूं.
अभिषेक ने अक्षय कुमार और शाहरुख़ खान दोनों के साथ ही काम किया है. दोनों के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए कहते हैं कि अक्षय कुमार समय के बहुत पाबंद हैं.

इमेज स्रोत, Spice PR
वो आगे कहते हैं, ''अक्की भईया (अक्षय कुमार) से मेरी मुलाक़ात 22 साल पहले फ़िल्म 'अंगारे' के सेट पर हुई थी. तब मैं अपने दोस्त और निर्माता गोल्डी बहल के साथ सेट पर जाया करता था.''

'हाउसफुल 3' में अपने सहकलाकार रितेश देशमुख की तारीफ़ करते हुए कहा कि उनकी कॉमिक टाइमिंग बेहद उम्दा है.
बीते कुछ महीनों से अभिषेक कई महत्वपूर्ण समारोहों में भी नज़र नहीं आए. इस बारे में वो कहते हैं कि मैं स्लिपडिस्क की वजह से पूरे एक महीने तक बिस्तर पर ही रहा. अभी कुछ दिनों से बेहतर महसूस कर रहा हूं.

इमेज स्रोत, amitabh bachhan
अभिषेक की बीती कुछ फ़िल्में असफल रहीं. ऐसे में जब उन पर दबाव बनता है या वो डिप्रेशन में आते हैं, तो वो क्या करते हैं. इस बारे में अभिषेक कहते हैं कि मैं अपने पिता यानि अमिताभ बच्चन से बात करता हूं.

इमेज स्रोत, aishwarya rai official facebook account
वहीं ऐश्वर्या की 'पर्पल' लिपस्टिक काफ़ी चर्चा में है, लेकिन अभिषेक का कहना है कि ऐश्वर्या 'पर्पल' लिपस्टिक में बहुत फ़ब रही थीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












