ब्लैटर की बात चुभ गई अभिषेक बच्चन को

इमेज स्रोत, hoture images
- Author, नितिन श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के अभिनेता और खेल से जुड़ी दो टीमों के मालिक अभिषेक बच्चन ने इस बात से इनकार किया है कि खेलों के चक्कर में उनका करियर प्रभावित हो रहा है.
बीबीसी हिंदी से हुई एक ख़ास बातचीत में अभिषेक ने कहा कि वो अभी भी फ़िल्मों में मेहनत से कमाए अपने पैसे को अपनी कबड्डी और फुटबॉल की टीमों में लगाते हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ और जया बच्चन के पुत्र अभिषेक ने दो वर्ष पहले भारतीय प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स नामक टीम खरीदी थी.
इसके बाद पिछले वर्ष उन्होंने भारतीय एक दिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में चेन्नई की टीम में निवेश किया.

लेकिन इस सवाल के जवाब में कि खेलकूद प्रमोट करने की व्यस्तता में उनका फ़िल्मी करियर कितना प्रभावित हो रहा है, अभिषेक ने खुल कर नहीं कहा.
अभिषेक बच्चन ने बताया, "देखिए साल में एक-दो फ़िल्में तो बनती ही रहती है. लेकिन मैं फुटबॉल और कबड्डी के लिए समय निकाल लेता हूं. जैसे हमारा कबड्डी का सीजन ख़त्म होते ही मैं उसी रात लंदन चला गया हाउसफुल फिल्म की शूटिंग के लिए. फिर फुटबॉल का सीज़न शुरू होते ही मैं वापस लौट आया. मुझे लगता है अगर आप अपने को संतुलित रखें तो ये करना मुमकिन है".
पूछे जाने पर कि उन्होंने बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियों की तरह क्रिकेट या आईपीएल में निवेश क्यों नहीं किया, अभिषेक का जवाब साफ़ था.
उन्होंने कहा, "क्योंकि मेरी पढाई-लिखाई स्विट्ज़रलैंड में हुई और वहां क्रिकेट का कोई रिवाज़ नहीं है, इसलिए मैं क्रिकेट को ज़्यादा समझ नहीं सका हूं."

"लेकिन फ़ुटबॉल की टीम मैंने तब बनाने की सोची जब एक ओलंपिक के दौरान फ़ीफ़ा अध्यक्ष सेप ब्लैटर ने मुझसे कहा कि एक अरब से ज़्यादा आबादी वाले आपके देश से एक गोल्ड मेडल तक क्यों नहीं आ रहा. ये बात मुझे बुरी लग गई बस".
"मैं मुंबई में समुद्र किनारे रहता हूं जहां तट पर बच्चे फ़ुटबॉल खेलते हैं और अच्छा खेलते हैं. तो जैसे ही मुझे मौका मिला आईएसएल के साथ कुछ करने का तो मैंने चेन्नई की टीम को ले लिया. मुझे यकीन है कि चार-पांच साल में भारत विश्व फ़ुटबॉल में प्रतियोगिता में आ जाएगा."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












