पूर्वोत्तर भारतः उम्मीदों वाली फ़ुटबॉल!

फ़ुटबॉल चैम्पियनशिप इंडियन सुपर लीग

इमेज स्रोत, EPA

    • Author, मुकेश अधिकारी
    • पदनाम, बीबीसी मॉनीटरिंग

फ़ुटबॉल टीम 'नॉर्थ यूनाइटेड एफ़सी' के समर्थन में 12 अक्तूबर को आठ अलग-अलग राज्यों से हज़ारों लोग गुवाहाटी के इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचे थे.

नॉर्थ यूनाइटेड एफ़सी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में भाग लेने वाली आठ टीमों में से एक है.

आईएसएल, क्रिकेट के दीवाने इस देश में फ़ुटबॉल की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए दस हफ़्ते तक चलने वाला टूर्नामेंट है.

मुकेश अधिकारी का विश्लेषण

इस मौक़े पर लोगों को निराश भी नहीं होना पड़ा क्योंकि घरेलू टीम ने केरल की टीम को 1-0 से मात दी.

जानकारों का मानना है कि इस जनसैलाब का उमड़ना उन लोगों की एकजुटता की भावना को दर्शाता है जो अक्सर देश के दूसरे हिस्से में अपने आप को उपेक्षित पाते हैं.

जोड़ने की कोशिश

इंडियन सुपर लीग

इमेज स्रोत, AFP

भारत के उत्तर-पूर्व में आठ राज्य आते हैं.

'नॉर्थ यूनाइटेड एफ़सी' टीम के मालिक और बॉलीवुड अभिनेता <link type="page"><caption> जॉन अब्राहम</caption><url href="http://www.firstpost.com/sports/isl-north-east-united-wants-to-represent-a-region-not-just-a-city-1751277.html" platform="highweb"/></link> का कहना है, "देश का यह भाग भारत के दूसरे हिस्सों से हमेशा अलग-थलग रहा है. नॉर्थ यूनाइटेड एफ़सी के माध्यम से कोशिश यह है कि उत्तर पूर्व को देश के दूसरे हिस्सों से जोड़ा जाए."

जानकारों का कहना है कि यह दूरी असम और मेघालय में हाल में आई बाढ़ के वक्त देखने को मिली जिसमें कई लोगों की जान गई थी.

इसके विपरीत कश्मीर में आई बाढ़ को मीडिया में खूब जगह मिली जबकि उत्तर पूर्व में आई प्राकृतिक आपदा को मीडिया में उतनी तवज्जो नहीं दी गई.

पूर्वोत्तर में बाढ़

असम की बाढ़

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, पूर्वोत्तर के मुद्दों को मीडिया में कम जगह मिलने की शिकायत लंबे समय से की जाती रही है.

स्तम्भकार संजीब बरुआ ने <link type="page"><caption> 'द एशियन एज'</caption><url href="http://www.asianage.com/columnists/our-floods-their-floods-844" platform="highweb"/></link> में लिखा है, "राष्ट्रीय मीडिया ने जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ को पूरी तत्परता के साथ हर नज़रिए से चौबीसो घंटे दिखाया. वहीं दूसरी तरफ असम और मेघालय की बाढ़ को कम मीडिया कवरेज मिली."

उत्तर पूर्व के लोग और भी कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं.

देश के दूसरे हिस्सों में रहने वाले उत्तर पूर्व के लोगों के साथ नस्लीय भेदभाव की घटनाएं सुर्खियां बटोरती रहती हैं.

<link type="page"><caption> 'द हिंदू'</caption><url href="http://www.thehindu.com/news/national/3-arrested-for-beating-up-northeast-students-in-bangalore/article6503332.ece" platform="highweb"/></link> की रिपोर्ट के मुताबिक़ 14 अक्तूबर को बंगलुरु में उत्तर पूर्व के तीन छात्रों को कन्नड़ नहीं बोलने के कारण पिटाई की गई है.

सकारात्मक कदम

इंडियन सुपर लीग

इमेज स्रोत, AFP

रिपोर्ट के मुताबिक़ ऐसा देश के दूसरे शहरों में साल भर होता रहता है.

स्थानीय स्तर पर वे अलगाववाद की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसे हथियारबंद समूहों ने और ख़राब कर दिया है.

यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ असम जैसे अलगाववादी समूह और अन्य संगठन कई सालों से हिंसक आंदोलन चला रहे हैं.

भारतीय सेना पर, जिन्हें इस उग्रवाद से लड़ने के लिए विशेष अधिकार दिए गए हैं, अक्सर मानवाधिकारों के हनन का आरोप लगता रहता है.

कई मौकों पर लोग सेना की निरंकुशता के ख़िलाफ़ सड़कों पर निकले हैं.

इस सब के बीच उत्तर पूर्व की अपनी एक टीम का होना एक सकारात्मक कदम है.

उम्मीदों वाली फ़ुटबॉल

इंडियन सुपर लीग

इमेज स्रोत, AFP

लेकिन इस बारे में उत्तर पूर्व के लोग क्या महसूस करते हैं?

गुवाहटी के रहने वाले मुकुंद उपाध्याय का कहना है, "मैं बहुत खुश हूं कि हमारे पास अपनी एक फ़ुटबॉल टीम है. आगे ये सारी बाधाओं को तोड़कर लोगों का दिल जीतने में कामयाब होगी."

हालांकि उपाध्याय महसूस करते हैं कि आने वाले सालों में 'शोषण और भेदभाव' के साथ-साथ फ़ुटबॉल उम्मीद को बरकरार रखेगी.

इम्फाल के अब्दुल गफ़्फ़ार इसे लेकर बहुत आशान्वित नहीं है.

उनका कहना है, "आईएसएल से पहले उत्तर पूर्व के कई खिलाड़ी चोटी के क्लबों में खेल रहे थे लेकिन क्या इससे हमारे लोगों का कुछ भला हुआ? नहीं."

खचाखच भीड़

इंडियन सुपर लीग

इमेज स्रोत, AFP

शिलॉन्ग के रैमसॉग महसूस कहते हैं कि उत्तर पूर्व के प्रति लोगों का नजरिया बदलने में समय लगेगा.

उनका कहना है, "मुझे भारत की आने वाली पीढ़ी से सिर्फ उम्मीद है. शायद उन्हें हमारे बारे में भ्रांतियां नहीं होंगी."

कई तरह के विचारों के बावजूद स्टेडियम में मौजूद खचाखच भीड़ इस बात का प्रमाण है कि उत्तर पूर्व के अधिकांश लोग फ़ुटबॉल क्लब को लेकर बहुत खुश है.

हालांकि क्लब की सफलता आईएसएल की सफलता पर निर्भर करेगा जो कि खेल के साथ-साथ फायदा कमाने का ज़रिया भी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>