आईएसएल: सचिन की केरल ब्लास्टर्स हारी

इंडियन सुपर लीग की टीम नॉर्थईस्ट युनाइटिड एफ़सी के खिलाड़ी और टीम के मालिक जॉ़न अब्राहम

इमेज स्रोत, EPA

इंडियन सुपर लीग के दूसरे मुक़ाबले में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड ने केरल ब्लास्टर्स एफ़सी को 1-0 से हरा दिया.

गुवाहाटी में खेले गए मैच में अभिनेता जॉन अब्राहम की नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड सचिन तेंदुलकर की केरल ब्लास्टर्स पर भारी पड़ी.

दोनों ही टीमों में कई स्तरीय खिलाड़ी हैं.

पहले हाफ़ में बढ़त

केरल ब्लास्टर्स के गोलकीपर डेविड जेम्स जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं तो वहीं नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड के जुआन कैपडेवीला को देखने के लिए भी दर्शक ख़ासे उत्साहित थे.

इंडियन सुपर लीग में नॉर्थईस्ट युनाइटिड एफ़सी और केरल ब्लास्टर्स के बीच मैच

इमेज स्रोत, AFP

धीमी शुरुआत के बाद 45वें मिनट में स्पेनिश खिलाड़ी कोके के गोल की बदौलत नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड ने 1-0 की बढ़त बना ली जो अंत तक क़ायम रही.

दूसरे हाफ़ में केरल ब्लास्टर्स ने जवाबी हमले किए लेकिन उन्हें गोल करने में सफलता नहीं मिली.

टूर्नामेंट के पहले मैच में रविवार को कोलकाता ने मुंबई को 3-0 से हरा दिया था.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)