आईएसएल: कोलकाता ने मुंबई को हराया

आईएसएल उद्घाटन मैच

इमेज स्रोत, AFP

फ़ुटबॉल की बहुप्रतीक्षित इंडियन सुपर लीग की रविवार को कोलकाता में शुरुआत हो गई.

लीग के पहले मुक़ाबले में एटलेटिको डी कोलकाता ने पीटर रीड की टीम मुंबई सिटी को 3-0 से शिकस्त दी.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईएसएल टीम केरल ब्लास्टर्स के सह-मालिक सचिन तेंदुलकर ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया.

मुंबई के खिलाड़ी निकोलस अनेल्का निलंबन के कारण और और फ्रैडी जुंगबर्ग चोट के कारण पहले मैच में नहीं उतरे.

मेजबान टीम के लिए फिरकू टेफेरा, बोर्जा फर्नाडीज़ और एर्नल लिबर्ट ने गोल दागे.

मार्की खिलाड़ी

एटलेटिको की तरफ से लिवरपूल के पूर्व खिलाड़ी लुई गार्सिया और जोसेमी ने मैच में हिस्सा लिया.

आईएसएल उद्घाटन समारोह

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, आईएसएल के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने समां बांधा.

गार्सिया एटलेटिको के प्रमुख खिलाड़ी हैं.

मैच के बाद रीड ने कहा, "मैच में बेहतर टीम की जीत हुई. हम जीत के हक़दार नहीं थे. फ़ुटबॉल में ऐसा होता है."

दस हफ़्ते तक चलने वाली इस लीग में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं और इसका मकसद क्रिकेट के दीवाने इस देश में फ़ुटबॉल को लोकप्रिय बनाना है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>