फ़ीफ़ा ने की आईएसएल की तारीफ़

इमेज स्रोत, EPA

फ़ुटबॉल की विश्व संस्था फ़ीफ़ा ने कहा है कि भारत में शुरू की गई इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) से देश में फुटबॉल संस्कृति विकसित करने में मदद मिलेगी.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार फ़ीफ़ा के महासचिव जेरोम वाल्क ने आईएसएल की वेबसाइट को बताया, "भारत में बहुत संभावनाएं हैं. और आईएसएल से मदद मिल रही है."

बीते रविवार को आईएसएल लीग शुरू की गई है जिससे क्रिकेट और बॉलीवुड की कई हस्तियां जुड़ी हैं.

ये लीग दस हफ्तों तक चलेगी. इसमें खेलने वाली टीमों में कई विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं.

जेरोम वाल्क ने की आईएसएल की तारीफ़

इमेज स्रोत, AFP Getty

इमेज कैप्शन, जेरोम वाल्क ने की आईएसएल की तारीफ़

भारत फुटबॉल की वर्ल्ड रैंकिंग में 158 वें स्थान पर है. क्रिकेट के दीवाने भारत में इस लीग के जरिए फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने की कोशिश हो रही है.

वाल्क ने कहा, "हमें ये सुनिश्चित करना है कि हम सब एक लक्ष्य को लेकर चलें और लक्ष्य है भारत और फुटबॉल का विकास ताकि भारत जल्द ही फुटबॉल वर्ल्ड कप में खेले."

बलवंत ने किया गोल

इस बीच बुधवार को गोवा के नेहरू स्टेडियम में हुए इंडियन सुपर लीग मुक़ाबले में चेन्नईन एफ़सी ने एफ़सी गोवा पर 2-1 से जीत हासिल की.

चेन्नईन एफ़सी की ओर बलवंत सिंह और इलानो ने गोल किए गए. बलवंत इस टूर्नामेंट में गोल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>