संघ की नई वर्दी में 'मोदी जैकेट' का भी सुझाव

- Author, सुशांत एस मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अपनी यूनिफ़ॉर्म में बदलाव करते हुए ख़ाकी रंग की हाफ़ पैंट की जगह भूरे रंग की फ़ुल पैंट को शामिल किया है.

हालांकि संघ ने सिर्फ़ पैंट में बदलाव किया है और कई युवा फ़ैशन डिज़ाइनरों ने इस क़दम का स्वागत भी किया है.
लेकिन जब बदलाव हो ही रहा है तो फिर इस बदलाव में फ़ैशन डिज़ाइनर आसिफ़ मर्चेंट और दीप्ति भारवानी ने भी कुछ नए सुझाव दिए हैं जो संघ की ड्रेस को 'कूल' शब्द के ज़्यादा नज़दीक ले जाता है.

इमेज स्रोत, Dipti Bharwani
दीप्ति संघ को एक एक्टिव समूह मानते हुए उन्हें चुस्त और हल्के कपड़े पहनने की सलाह देती हैं.

इमेज स्रोत, Dipti Bharwani
दीप्ति के अनुसार, "सिल्की डेनिम और कॉटन कुर्ते कमाल का लुक देंगे और अगर आजकल के ज़माने की तरह चाईनीज़ कॉलर वाले कुर्ते हो जाएं तो कार्यकर्ता बहुत एनर्जेटिक लगेंगे."

इमेज स्रोत, Dipti Bharwani
दीप्ति मोदी जैकेट को भी वर्दी का एक हिस्सा बनाने की सलाह देते हुए कहती हैं," अगर कोई एसेसरी जोड़नी हो तो मैं आजकल फ़ैशन में चल रही मोदी जैकेट को इस वर्दी का हिस्सा बनाउंगी."

इमेज स्रोत, Asif Merchant
हालांकि 25 सालों से फ़िल्मों और धारावाहिकों के लिए कपड़े डिज़ाइन कर रहे आसिफ़ किसी एसेसरी का बात नहीं करते बल्कि वो कहते हैं, "संघ के कार्यकर्ताओं को काफ़ी मेहनत करनी पड़ती है ऐसे में वो एसेसरी एक बोझ जैसी महसूस करेंगे."

इमेज स्रोत, asif Merchant
वो कहते हैं, "फ़ुल पैंट एक बहुत अच्छा सुझाव है क्योंकि यह एलिगेंट लगता है लेकिन मैं रंगों में कुछ बदलाव ज़रूर करना चाहूंगा."

इमेज स्रोत, Asif Merchant
आसिफ़ के अनुसार संघ में मौजूद लोगों के सम्माननीय ओहदों को देखते हुए उन्हें एक फ़ुल लेंथ ड्रेस दिया जाना आवश्यक था जिससे वो रौबदार लगें.

इमेज स्रोत, Dipti Bharwani
वैसे बीबीसी से बात करने वाले अधिकांश डिज़ाइनरों ने फ़ुल पैंट का स्वागत किया है लेकिन सफ़ेद शर्ट और भूरी पैंट के अलावा दूसरे रंग और शर्ट पर 'मोदी जैकेट' का सुझाव सुनने में रोचक लगता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












