आरएसएस की पैंट हाफ़ से फ़ुल, रंग हुआ भूरा

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अपनी यूनिफ़ॉर्म में बदलाव करते हुए ख़ाकी रंग की हाफ़ पैंट की जगह भूरे रंग की फ़ुल पैंट को शामिल किया है.

राजस्थान के नागौर में आरएसएस की अखिल भारतीय संघ प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही.

उन्होंने कहा, "हमारा संगठन वक़्त के साथ बदलता रहता है, हम कोई जड़ संस्था नहीं हैं."

जोशी ने कहा, "कोई भी जड़ संगठन इतनी प्रगति नहीं कर सकता, जितनी हमने की है. इसलिए हमने इस बदलाव की घोषणा की है."

साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में संगठन ने काफ़ी प्रगति की है और युवाओं के बीच अपनी पैठ बनाई है.

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL

जेएनयू में कथित तौर पर लगे देशविरोधी नारों पर पूछे गए प्रश्नों के भी उन्होंने जवाब दिए.

भैयाजी जोशी ने कहा, "देशविरोधी नारे देश के किसी भी हिस्से में लगेंगे तो उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई तो करनी पड़ेगी."

जोशी ने कहा, "चाहे देश की कोई भी सरकार हो इस तरह से देश के टुकड़े करने वालों को कोई भी बर्दाश्त नहीं कर सकता."

इमेज स्रोत, AFP

उन्होंने सवाल किया, "यह एक गंभीर विषय है और ऐसी मानसिकता को क्या माना जाए?"

जोशी ने कांग्रेस नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद की आरएसएस की तुलना इस्लामिक स्टेट से करने वाले बयान की भी तीखी आलोचना की.

उन्होंने कहा, "ग़ुलाम नबी आज़ाद ने हमारे बारे में जो भी कहा उससे उनकी अज्ञानता झलकती है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)