संघ ने बीजेपी से 'संयम से चलने' को कहा

इमेज स्रोत, AFP
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सांप्रदायिक बयानों के मामले में संयम से काम लेने की सलाह दी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से कहा है कि बीजेपी को 'चुनाव अभियान को कम तीखा और अधिक विचारशील' बनाए.
बिहार विधानसभा चुनावों में भाजपा की करारी हार के बाद संघप्रमुख ने ये सलाह दी है.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मोहन भागवत से सोमवार को मुलाक़ात की थी.

इमेज स्रोत, AFP
रिपोर्टों के मुताबिक शाह ने भागवत को बताया कि महागठबंधन के 'सामाजिक समीकरणों' के आगे बीजेपी पस्त हो गई.
मोहन भागवत के आरक्षण की समीक्षा के बयान को महागठबंधन के नेताओं की ओर से मुद्दा बनाना हार की एक वजह माना जा रहा है.
एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी ने भी अपने बयान में कहा था कि भागवत के आरक्षण पर दिए गए बयान से एनडीए को नुक़सान हुआ.
हालांकि बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इन तर्कों को नकारते हुए कहा था कि चुनाव एक बयान के आधार पर नहीं हारे जाते.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












