पेशावर में राज कपूर का घर गिराए जाने से बचाया

इमेज स्रोत, ultradistributorspvt.ltd

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और निर्माता-निर्देशक राजकपूर के पुश्तैनी घर को पाकिस्तान के पेशावर में गिराए जाने से बचा लिया गया है.

पेशावर में बीबीसी उर्दू के रिफ़अतुल्लाह ओरकज़ई का कहना है कि जब तक अधिकारियों को इस बारे में जानकारी मिली, तब तक उस घर के मौजूदा मालिक उसे आंशिक रूप से ध्वस्त कर चुके थे.

पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत की राजधानी पेशावर में आर्काइव्स विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को स्थानीय अदालत से हवेली को ध्वस्त करने पर स्टे हासिल कर लिया.

बताया जाता है कि हवेली के मालिक उसे तोड़ कर वहां प्लाज़ा बनाना चाहते हैं. लेकिन जब तक उन्हें रोका जाता, हवेली की पहली मंज़िल को तोड़ा जा चुका था.

इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ़्तार किया है जबकि आठ लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है.

इमेज स्रोत, Mohan Churiwala

राज कपूर के अलावा बॉलीवुड स्टार दिलीप कुमार का जन्म भी पेशावर में ही हुआ था.

ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत में एनएनपी पार्टी की पिछली सरकार ने दोनों अभिनेताओं के घरों को राष्ट्रीय विरासत घोषित किया था लेकिन इसे संरक्षित करने की तरफ़ क़दम नहीं उठाए गए थे.

राज कपूर के पिता और जाने माने अभिनेता पृथ्वीराज कपूर ने 1920 में इस घर को बनवाया था और इसी घर में राज कपूर और उनके भाई-बहनों का जन्म हुआ था.

भारत के विभाजन के बाद कपूर परिवार भारत आ गया था.

राज कपूर के बेटे और अभिनेता ऋषि कपूर ने घर को बचाने के लिए पेशावर के लोगों का धन्यवाद किया है.

उन्होंने ट्वीट किया, “आपके इस क़दम के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. लेकिन वो पाकिस्तान सरकार की संपत्ति है. और ये वही तय कर सकते हैं कि उन्हें इसका क्या करना है.”

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>