जिन्होंने पहनाए मोगेंबो और डॉ. डैंग को कपड़े

अमरीश पुरी, माधव अगस्ती

इमेज स्रोत, Madhav Agasti

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

मोगेंबो, लायन, डॉक्टर डैंग, शाकाल; ये हिंदी फ़िल्मों के वो खलनायक हैं जिन्होंने कई सालों तक सिनेमा प्रेमियों के मन में ख़ौफ पैदा किया.

इन खलनायकों ने अपने हावभाव और संवाद अदायगी से अपने डर की हुकूमत चलाई. लेकिन दर्शकों के मन में डर पैदा करने में इनकी पोशाक ने भी अहम भूमिका निभाई.

STYजब जीतेंद्र-हेमा के बीच आ गए धर्मेंद्रजब जीतेंद्र-हेमा के बीच आ गए धर्मेंद्रआदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने चुपके से इटली में ब्याह रचा लिया. एक नज़र बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही शादियों पर जो बेहद गुपचुप तरीक़े से हुईं और बाद में लोगों को जिनके बारे में पता लगा.2014-04-23T13:23:12+05:302014-04-24T10:04:06+05:30PUBLISHEDhitopcat2

70 और 80 के दशक में ख़ासतौर पर इन विलेन की वेशभूषा पर ख़ास ध्यान दिया जाता था ताकि खलनायक फ़िल्म में बाक़ी किरदारों से बिल्कुल अलग लगे और उसे 'लार्जर दैन लाइफ़' किरदार के रूप में पेश किया जा सके.

आज हम आपको मिला रहे हैं एक ऐसे दर्ज़ी से जिन्होंने पिछले 40 सालों में बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी खलनायकों के कपड़े सिले हैं.

64 साल के माधव अगस्थी ने खलनायक के रूप में लोकप्रिय अमजद ख़ान, अमरीश पुरी, प्रेम चोपड़ा और गुलशन ग्रोवर जैसे अभिनेताओं के अलावा दिलीप कुमार, राजेंद्र कुमार, सुनील दत्त, अमिताभ बच्चन और मौजूदा दौर में आमिर ख़ान, सलमान ख़ान जैसे नायकों तक के लिए कपड़े सिले हैं.

STYअमिताभ: पिक्चर अभी बाक़ी है मेरे दोस्त!अमिताभ: पिक्चर अभी बाक़ी है मेरे दोस्त!हाल के दिनों में पर्दे पर कम नज़र आने वाले अमिताभ बच्चन फिर तैयार हैं- न सिर्फ़ फ़िल्मों में बल्कि टीवी सीरियल में भी, हॉलीवुड में अच्छा ऑफ़र हो तो उसके लिए भी. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले बिग बी मानते हैं कि यहाँ अपशब्दों के लिए भी तैयार रहना चाहिए.2014-04-21T21:17:08+05:302014-04-23T09:33:05+05:30PUBLISHEDhitopcat2

उन्होंने साल 1975 में दादर के शिवाजी पार्क में अपनी दुकान खोली थी.

बॉलीवुड के दर्ज़ी

माधव अगस्ती

बीबीसी से बात करते हुए माधव ने कहा, "वैसे तो मैंने कई टॉप हीरोज़ के कपड़े भी सिले लेकिन मुझे अपनी कला को बेहतर तरीके से निखारने का मौक़ा मिला जब मैंने खलनायकों के कॉस्ट्यूम के लिए काम करना शुरू किया. मैंने न सिर्फ़ उनके लिए कपड़े सिले बल्कि अपने मन मुताबिक़ कपड़े डिज़ाइन भी किए. हमें निर्देशक ब्रीफ़ करते थे कि विलेन की कॉस्ट्यूम ऐसी होनी चाहिए जिससे वो डरावना लगे."

STYसितारों की सेहत का राज़सितारों की सेहत का राज़बढ़ती उम्र के असर को मात देने वाले बॉलीवुड सितारों की सेहत का क्या राज़ है. कैसे वो अपने शरीर को फ़िट बनाए रखते हैं. जानिए उनके खान-पान और स्वस्थ रहने के राज़.2014-04-02T16:09:23+05:302014-04-04T10:10:39+05:30PUBLISHEDhitopcat2

माधव बताते हैं कि प्राण, अमरीश पुरी और गुलशन ग्रोवर तीन ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने अपने लुक्स के साथ सबसे ज़्यादा प्रयोग किए.

वो कहते हैं, "प्राण और अमरीश पुरी अक्सर मुझसे कहते थे कि हर वक़्त दर्शकों को कुछ नया देते रहना चाहिए ताकि वो बोर ना हों. इसलिए हमारा गेटअप ऐसा तैयार करो कि लोग याद रखें."

मोगेंबो का कॉस्ट्यूम

माधव अगस्ती

इमेज स्रोत, Madhav Agasti

इमेज कैप्शन, माधव अगस्ती ने अमरीश पुरी के मोंगेबो के किरदार के लिए कपड़े डिज़ाइन किए.

माधव ने बताया कि फ़िल्म 'मिस्टर इंडिया' में मोगेंबो के किरदार के कपड़े डिज़ाइन करने की ज़िम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी.

उनके लिए सामान लंदन से मंगवाया गया. वे कहते हैं, "मैंने उनके कॉस्ट्यूम में भारतीय और वेस्टर्न लुक का मिश्रण रखा."

STYसितारे चुनावी ज़मीन परसितारे चुनावी ज़मीन परकभी राजनीति से दूर भागने वाला बॉलीवुड अब इससे हाथ मिलाने को तैयार है. मनोरंजन जगत से कई सितारे अब ख़म ठोककर चुनावी अखाड़े में कूद पड़े हैं. एक नज़र ऐसे ही कुछ चेहरों पर.2014-04-02T13:07:04+05:302014-04-03T10:31:37+05:30PUBLISHEDhitopcat2

माधव अगस्थी के सभी फ़िल्मी ग्राहकों से अच्छे संबंध थे. ख़ासतौर से वे अमरीश पुरी के बहुत नज़दीक थे.

माधव बताते हैं, "अमरीश जी मुझसे लगभग रोज़ मिलते थे. घंटो बातें करते थे. मुझे फ़ीडबैक देते थे. आख़िर के दिनों में उनकी तबीयत बेहद ख़राब थी. फिर भी मेरे बेटे की शादी में आए."

सुनील दत्त, माधव अगस्ती

इमेज स्रोत, Madhav Agasti

इमेज कैप्शन, सुनील दत्त के कपड़े सिलने के लिए उनकी माप लेते माधव अगस्ती

माधव ने ये भी बताया कि अमजद ख़ान से भी उनका बेहद नज़दीकी रिश्ता रहा.

दुकान पर सितारों का जमघट

दादर के अलावा माधव की एक दुकान मुंबई के बांद्रा इलाक़े में भी है जिसका उद्घाटन सुनील दत्त ने किया था.

उन्होंने बताया, "इस दुकान पर दिलीप कुमार, सुनील दत्त और प्राण घंटों चाय की चुस्की लेते थे और फ़िल्म, राजनीति और कई मुद्दों पर चर्चा किया करते. बाहर इन कलाकारों को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग जाता था और उनके बॉडीगार्ड भीड़ को शांत किया करते थे."

STYराजनीतिक फ़िल्मों से क्यों भागता है बॉलीवुड?राजनीतिक फ़िल्मों से क्यों भागता है बॉलीवुड?इन दिनों हर गली नुक्कड़ पर बस चुनाव की चर्चा है. इससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं, लेकिन वो ऐसा सिनेमा बनाने से डरता है जो राजनीति की बात करे. ऐसा क्यों है, पढ़िए इस ख़ास रिपोर्ट में.2014-03-26T17:35:36+05:302014-03-31T07:59:02+05:30PUBLISHEDhitopcat2

माधव ने अब फ़िल्मों के लिए काम लगभग बंद कर दिया है. उन्होंने आख़िरी बार 2007 में आई फ़िल्म 'वेलकम' में फ़िरोज़ ख़ान, अनिल कपूर और नाना पाटेकर के लिए कपड़े सिले थे.

'अब कहां रहे वो खलनायक'

माधव अगस्ती

वो कहते हैं कि अब हिंदी फ़िल्मों में खलनायकों की वो जगह नहीं रही जो पहले हुआ करती थी, इसलिए उनके काम पर भी असर पड़ा है.

माधव के मुताबिक़, "अब खलनायक ख़तरनाक नहीं होते. अब तो हीरो ही विलेन बनने लगा है. अब वो 'लार्जर दैन लाइफ़' वाला ज़माना गया. अब के कलाकार भी पहले जैसे नहीं रहे. अब यहां आत्मीयता की जगह नहीं रह गई है."

STYजब किया गया स्मिता पाटिल के शव का मेकअपजब किया गया स्मिता पाटिल के शव का मेकअपस्मिता पाटिल की आख़िरी ख़्वाहिश को पूरा करने की दिलचस्प दास्तां, पढ़िए बॉलीवुड के कुछ नामी गिरामी मेकअप कलाकारों के अनुभव, उनके जीवन के कई दिलचस्प पहलू. इस ख़ास ख़बर में.2014-03-20T15:23:10+05:302014-03-21T08:16:24+05:30PUBLISHEDhitopcat2

माधव सिर्फ़ बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं है. वो कई राजनेताओं के लिए भी कपड़े सिल चुके हैं और इसके लिए वो सुनील दत्त को क्रेडिट देते हैं.

वो कहते हैं, "सुनील दत्त की वजह से मेरी राजनेताओं से पहचान हुई. उन्हें मेरा काम पसंद आया. मैंने लालकृष्ण आडवाणी, स्वर्गीय बाल ठाकरे, फ़ारुख़ अब्दुल्ला इत्यादि के लिए कपड़े डिज़ाइन किए हैं."

अपने टेलरिंग करियर की शुरुआत फ़ुटपाथ से करने वाले माधव अगस्थी को इस बात का गर्व है कि उन्हें भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तक के कपड़े सिलने का मौक़ा मिल चुका है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर पेज</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं)</bold>