गूगल ने राज कपूर को किया याद

इमेज स्रोत, Google
हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित फिल्मकारों में से एक राज कपूर के 90वें जन्मदिन पर गूगल ने उन्हें अपने ख़ास डूडल के ज़रिए याद किया है.
1988 में दुनिया को अलविदा कहने वाले राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924 को पेशावर में हुआ जो अब पाकिस्तान में है.
हिंदी सिनेमा के 'शो मैन' के नाम से मशहूर राज कपूर ने न सिर्फ़ अभिनय की दुनिया में नाम कमाया बल्कि बतौर निर्माता निर्देशक भी कई शानदार फिल्में दीं.
उनकी अहम फिल्मों में श्री 420, आवारा, मेरा नाम जोकर, बॉबी, प्रेम रोग और सत्यम शिवम सुंदरम शामिल हैं.
गूगल के डूडल में उनके श्री 420 के किरदार को दर्शाया गया है जबकि इसके बैकग्राउंड में राज कपूर नरगिस के साथ नज़र आ रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








