जब विद्या ने रणवीर को कहा, कमीना!

इमेज स्रोत, Raindrop pr

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी के लिए

'बाजीराव मस्तानी' में अपने प्रदर्शन के लिए तारीफ़ें बटोर रहे अभिनेता रणवीर सिंह का मानना है कि जिन लोगों ने उनका हौसला बढ़ाया, उनमें विद्या बालन ख़ास तौर से शामिल हैं.

रणवी बताते हैं कि विद्या ने 'रामलीला' देखने के बाद उनकी तारीफ़ कुछ इस तरह की थी, "तुम बहुत बड़े 'कमीने' निकले. इसी तरह काम करोगे, तो तुम बहुत आगे तक जाओगे."

रणवीर कहते हैं कि आज वो जिस मुक़ाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफ़ी दिक़क्तों का सामना करना पड़ा और इसमें सबसे बड़ी परेशानी उनकी भाषा थी.

इमेज स्रोत, SLB Films

बीबीसी से ख़ास बातचीत के दौरान रणवीर ने बताया, ''मैंने बॉलीवुड में क़दम रखने के बाद से अब तक अपनी भाषा पर बहुत काम किया हैं.''

वो बताते हैं, "मेरी पहली फ़िल्म 'बैंड बाजा बारात' देखने के बाद दीपिका को लगा कि मैं दिल्ली वाला हूं और इसलिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर सका लेकिन बाद में उनकी ग़लतफ़हमी दूर हो गई."

इमेज स्रोत, Bhansali Films

रणवीर ने बताया कि ख़राब भाषा के चलते एक समय संजय लीला भंसाली ने उन्हें फ़िल्म 'रामलीला' में लेने से मना कर दिया था लेकिन रणवीर की इच्छा को देख कर भंसाली ने कहा, ''तुम कुछ दिन गुजरात में गुज़ारो और अपनी भाषा पर पहले काम करो और फिर देखेंगे.''

भंसाली की बात मानकर वो गुजरात गए और भाषा पर काम किया. गुजरात से वापस आने के बाद जब रणवीर ने भंसाली से मुलाक़ात की, तो वो प्रभावित हुए और कहा, ''तुम ही मेरी फ़िल्म के हीरो हो."

रणवीर कहते हैं, ''मेरी क़ाबलियत का अंदाज़ा सबसे पहले अभिनेत्री विद्या बालन को हो गया था. उन्होंने फ़िल्म 'रामलीला' देखने के बाद मुझे फ़ोन कहा था कि रणवीर तुम बहुत कुत्ती चीज़ हो, तुम बहुत कमीने निकले और इसी तरह काम करते रहे, तो तुम एक दिन बहुत आगे जाओगे. पूरी फ़िल्म में एक भी ग़लती नहीं मिली.''

यहीं, रणवीर की तारीफ़ अमिताभ बच्चन ने भी की है.

वो कहते हैं, ''हम नए ज़माने के कलाकारों के लिए अमिताभ द्वारा भेजा गया पत्र सबसे बड़ा अवॉर्ड है, जो मुझे हाल ही में मिला हैं. मैं अपने सभी अवॉर्ड घर के ड्राइंग रूम में रखता हूं. लेकिन अमिताभ के इस पत्र को बैंक के लॉकर में रखा है, क्योंकि वो मेरे लिए सबसे ख़ास है."

रणवीर कहते हैं कि वो बॉक्स ऑफिस पर 'बाजीराव मस्तानी' की कमाई की फिक्र नहीं है.

वो कहते हैं, "मुझमें वो कीड़ा नहीं है, जो हर घंटे बस ये देखता रहे कि फ़िल्म ने कितनी कमाई की, फ़िल्म किस फ़िल्म से आगे निकल रही हैं. लोग मुझे आकर बोलते भी हैं तो मैं उन बातों पर ध्यान नहीं देता."

रणवीर सिंह की अगली फिल्म 'बेफ़िक्रे' है, जिसका निर्देशन आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं. यशराज बैनर तले बन रही यह फ़िल्म अगले साल रिलीज़ होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>