'मैं दुनिया का सबसे अच्छा बॉयफ़्रेंड हूं'

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम भले ही फ़िल्म 'तमाशा' में उनके सह कलाकार और पूर्व प्रेमी रहे रणबीर कपूर के साथ जुड़ता हो पर उनके वर्तमान प्रेमी, अभिनेता रणवीर सिंह ख़ुद को दुनिया का सबसे अच्छा और अद्भुत बॉयफ़्रेंड मानते हैं.

रणवीर और दीपिका की जोड़ी पहली बार निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'रामलीला' में दिखी थी. उसकी शूटिंग के दौरान दोनों कलाकार बेहद नज़दीक आ गए थे.

बीबीसी से बातचीत में रणवीर सिंह कहते हैं,"मैं अपनी ज़िंदगी के चुनावों को लेकर खुश हूं और मैं जिनके साथ हूं उनके लिए मैं ख़ास हूं क्योंकि मैं जानता हूँ कि मैं दुनिया का सबसे अद्भुत बॉयफ्रेंड हूँ."

स्क्रीन पर रोमेंटिक प्लेब्वॉय इमेज के लिए जाने जाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह मानते हैं कि असल ज़िंदगी में वे रिश्तों को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

"बाजीराव मस्तानी में भले ही प्रेम त्रिकोण दिखाया गया है पर असलियत में मेरे साथ कभी ऐसी कोई स्थिति नहीं आएगी."

रणवीर बॉलीवुड में अपनी एनर्जी के लिए भी काफ़ी लोकप्रिय हैं और अक्सर उन्हें इंटरव्यू या प्रमोशन के दौरान उछलकूद करते देखा जा सकता है.

अपनी इस ऊर्जा पर रणवीर कहते हैं, "मैं बचपन से ही ऐसा हूँ. मुझमें बचपन से ही काम को लेकर काफ़ी उत्साह है और मैं हर काम ऐसे करने की कोशिश करता हूं जैसे यह काम मैं आख़िरी बार कर रहा हूं."

'बाजीराव मस्तानी' को अपने करियर की सबसे महत्वपूर्ण फ़िल्म मानते हुए रणवीर कहते हैं,"संजय (भंसाली) ने इस फ़िल्म को जितना वक़्त दिया है, उतने में तो बॉलीवुड में औसतन तीन फ़िल्में बन जाती हैं और जितनी मेहनत इसमें लगी है उसमें शायद 10 फ़िल्में बन जातीं."

उनके मुताबिक़ इस फ़िल्म में वे अपना ही क़िरदार निभा रहे हैं क्योंकि फ़िल्म में वह एक योद्धा हैं और उनके नाम 'रणवीर' का अर्थ भी योद्धा ही है.

18 दिसंबर को रिलीज़ हो रही इस फ़िल्म में रणवीर के साथ दीपिका और प्रियंका चोपड़ा भी नज़र आएंगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>